बॉलिवुड एक्टर विजय राज को 5 साल पुराने यौन उत्पीड़न के मामले में बड़ी राहत मिली है. महाराष्ट्र की एक अदालत ने 15 मई को यौन उत्पीड़न के मामले में फैसला सुनाते हुए एक्टर को निर्दोष बताया और सभी आरोपों से बरी कर दिया.
बता दें कि साल 2021 में फिल्म शेरनी की शूटिंग के दौरान उनकी एक को-स्टार ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई थी. गोंदिया के रामनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के में बताया गया हा कि यह घटना 25 अक्टूबर, 2020 की रात और 29 अक्टूबर, 2020 की सुबह के बीच घटी थी. महिला की शिकायत के अनुसार विजय राज ने महिला की बाजू पकड़कर खींची थी, जिससे वो नाराज हो गई थी. इसके साथ ही शिकायत में बताया गया था कि विजय राज ने कोई यौन उत्पीड़न नहीं किया था और ना ही किसी तरह की छेड़छाड़ की थी.
इस घटना के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया गया था. मगर उन्हें एक ही दिन में रिहा भी कर दिया गया. इन सबके चलते उन्हें फिल्म शेरनी छोड़नी पड़ी. साथ ही कई और फिल्में उनके हाथ से निकल गई.
विजय राज के फिल्मी करियर की बात करें तो वो कई सुपरहिट फिल्में जैसे रन, गली बॉय, स्त्री और गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आ चुके हैं. आमतौर पर वो फिल्मों में कॉमिक रोल्स किया करते हैं.
Last Updated on May 16, 2025 3:16 pm