SRK ‘मन्नत’ छोड़ने को क्यों मजबूर, 27,000 sqft में रहने वाले 5000 sqft में करेंगे गुजारा?

कुल 4,488 वर्ग फीट जगह के लिए हर महीने शाहरुख़ 24.15 लाख रुपए का भुगतान करेंगे. एक साल के लिए ये किराया 2.9 करोड़ रुपए बैठता है. शाहरुख तीन साल के लिए 8.7 करोड़ रुपए टोटल किराया देंगे. शाहरुख ने 69 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपोज़िट दिया है .

Shahrukh Khan के परिवार का कहां होगा ठिकाना? (PC: Shahrukh Khan/Instagram)
Shahrukh Khan के परिवार का कहां होगा ठिकाना? (PC: Shahrukh Khan/Instagram)

‘Mannat’ न सिर्फ सुपर स्टार Shahrukh Khan का ऑइकॉनिक बंगला है बल्कि ये मुंबई में बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन भी बन गया है. बांद्रा बैंडस्टैंड पर समुद्र का दूर तक नज़ारा देने वाला ये बंगला 125 साल का इतिहास अपने में समेटे है.

Shahrukh Khan की तो इस बंगले में परिवार के साथ रिहाइश दो दशक पुरानी ही है. हर दिन ‘Mannat’ के बाहर सेल्फी खिंचवाने लोगों की भीड़ उमड़ी देखी जा सकती है. शाहरुख ख़ान को कुछ ही महीने में ‘Mannat’ को छोड़ना पड़ेगा. क्या वजह है शाहरुख़ के ‘Mannat’ छोड़ने की? अब क्या होगा मुंबई में शाहरुख़ और उनके परिवार का नया ठिकाना?

चलिए ‘Mannat’ के ज़िक्र से पहले आपको बताते हैं कि शाहरुख़ का मुंबई में अब नया आशियाना कौन सा होगा. ‘Mannat’ जैसे महल की जगह बॉलीवुड का बादशाह अब हाईराइज़ बिल्डिंग के अपार्टमेंट में रहेगा. ‘Mannat’ से कुछ ही दूरी पर बांद्रा के ही पाली हिल में शाहरुख़ ने ‘पूजा कासा’ नाम की लग्जरी बिल्डिंग में चार फ्लोर अपने नए ठिकाने के लिए चुने हैं.

कुल 4,488 वर्ग फीट जगह के लिए हर महीने शाहरुख़ 24.15 लाख रुपए का भुगतान करेंगे. एक साल के लिए ये किराया 2.9 करोड़ रुपए बैठता है. शाहरुख तीन साल के लिए 8.7 करोड़ रुपए टोटल किराया देंगे. शाहरुख ने 69 लाख रुपए सिक्योरिटी डिपोज़िट दिया है .

दरअसल, बिल्डिंग में शाहरुख ने पहले और दूसरे फ्लोर पर स्थित एक डुप्ले अपार्टमेंट और फिर सातवें और आठवें फ्लोर पर स्थित एक और डुप्ले अपार्टमेंट किराये पर लिए हैं. इनमें शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी, बेटे आर्यन और अब्राहम और बेटी सुहाना रहेंगे. इनके अलावा शाहरुख का सिक्योरिटी स्टाफ भी यहां एडजस्ट होगा.

ये भी पढ़ें- Govinda-Sunita का Grey Divorce! पब्लिसिटी स्टंट के लिए अफ़वाह तो नहीं फैला रहे?

साथ ही कुछ जगह ऑफिस के लिए भी रखी जाएगी. यानि 27,000 स्क्वायर फीट के Mannat में रहने वाले शाहरुख खान के परिवार को अब 5000 स्क्वायर फीट से भी कम जगह में खुद को समेटना होगा.

इन अपार्टमेंटस में सातवें-आठवें फ्लोर वाले डुप्ले का मालिकाना हक फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के पास है. वही पहले और दूसरे फ्लोर वाले अपार्टमेंट के मालिक साझा रूप से वाशु भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपिका देशमुख हैं. शाहरुख़ की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने भगनानी परिवार के साथ लीव एंड लाइसेंस का 14 फरवरी को क़रार किया था. बता दें कि जैकी भगनानी की शादी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से हुई है.

चलिए अब आपको बताते हैं शाहरुख़ के Mannat छोड़ने की वजह…शाहरुख़ Mannat को हमेशा के लिए नहीं छोड़ने जा रहे. ये सिर्फ दो-तीन साल के लिए शाहरुख़ ने टेम्परेरी अरेंजमेंट किया है.

दरअसल शाहरुख़ अब Mannat को और भव्य शक्ल देने जा रहे हैं. Mannat ग्रेड 3 हैरिटेज बंगला है. इसमें अथॉरिटी की इजाज़त के बिना कोई ढांचागत बदलाव नहीं किया जा सकता. शाहरुख़ को कोर्ट से अब रिनोवेशन की इजाज़त मिल गई है. माना जा रहा है कि मई में Mannat का रिनोवेशन शुरू हो जाएगा.

यही वजह है कि उससे पहले शाहरुख के परिवार को पाली हिल स्थित अपार्टमेंट्स में मूव करना होगा. फिलहाल शाहरुख और उनकी टीम इन अपार्टमेंट्स के सिक्योरिटी और प्राइवेसी अरेंजमेंट्स पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- Aurangzeb ने Sambhaji के साथ क्रूरता की थी, आज भी लिंचिंग करने वाले को माला पहनाई जाती है?

ये साफ़ नहीं कि शाहरुख़ और उनके परिवार को कब तक Mannat से बाहर रहना पड़ेगा, लेकिन ये तय है कि Mannat के रिनोवेशन को पूरा होने में कम से कम दो साल लगेंगे. पिछले साल शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल ज़ोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से Mannat एनेक्सी में दो और फ्लोर बढ़ाने की अनुमति मांगी थी जिससे बिल्ट अप एरिया 616.02 मीटर बढ़ जाएगा.

अभी Mannat एनेक्सी में छह फ्लोर है. ये एनेक्सी Mannat हैरिटेज पुराने बंगले से अलग है. रिनोवेशन के काम पर 25 करोड़ खर्च आने का अनुमान है. Mannat का इंटीरियर डेकोरेशन का काम खुद गौरी खान का ही किया हुआ है.

वरिष्ठ पत्रकार खुशदीप सहगल के फेसबुक पेज से…

Last Updated on February 27, 2025 11:23 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *