Anna Hazare on Delhi Election: अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP (आम आदमी पार्टी) का ध्यान पैसे बनाने पर था. पार्टी शराब नीति को बढ़ावा दे रही थी. इसलिए पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का. अन्ना हज़ारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी AAP लोगों की निस्वार्थ सेवा करने के अपने कर्तव्य को समझने में विफल रही. इसलिए दिल्ली की जनता ने उन्हें हार का स्वाद चखाया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है. निर्वाचन आयोग (Election Comission) की वेबसाइट पर उपलब्ध रूझानों और परिणामों के अनुसार, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा की 48 सीट पर जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीट पर आगे है.
Anna Hazare on watching result trends,reacted saying:
“I have always said that a candidate’s conduct, thoughts should be pure & sacrifice should be there,
Which will let voters to have faith on him”“I told this to Arvind Kejriwal but he focused on liquor. He was overwhelmed… pic.twitter.com/FpUIcFbByg
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) February 8, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर चुनाव जीत गई हैं. सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं.
मनीष सिसोदिया ने चुनाव हारने के बाद कहा कि हम सबने जंगपुरा विधानसभा चुनाव मिलकर पूरी मेहनत से लड़ा. जंगपुरा के लोगों ने हमें बहुत सारा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया. लेकिन हम करीब 600 वोटों से पीछे रह गए.
इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, अमित शाह से मिलने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे BJP हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच स्पीच देंगे.
Last Updated on February 8, 2025 1:52 pm