क्या Arvind Kejriwal बनेंगे पंजाब के CM, 30 MLA कांग्रेस के संपर्क में?

पंजाब कांग्रेस के कई नेता दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दावा किया कि अब Arvind Kejriwal पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.

केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम?
केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम?

दिल्ली में हार के बाद अब Arvind Kejriwal क्या करेंगे? सियासी हलकों में इसकी चर्चा जोरों पर हैं. केजरीवाल की भविष्य की राजनीति अब क्या होगी? केजरीवाल के पास अब विकल्प क्या है? पंजाब के कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं, भगवंत मान को हटाकर केजरीवाल खुद पंजाब की कमान संभाल सकते हैं.

पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दावा किया कि अब Arvind Kejriwal पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उन्होंने पंजाब में AAP के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें अरोड़ा ने कहा था कि कोई हिंदू भी पंजाब का मुख्यमंत्री बन सकता है. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा लुधियाना में AAP पार्टी के एक MLA गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद विधानसभा की सीट भी खाली पड़ी है. आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है.

इस बीच AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में सीएम भगवंत मान समेत पंजाब के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद ही पता चलेगा केजरीवाल का अगला कदम क्या होगा. राजनीतिक के जानकारों की माने तो केजरीवाल पंजाब सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं लेंगे. बल्कि दिल्ली की हार के बाद पंजाब के विधायकों और मंत्रियों को बेहतर काम करने की सलाह दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: हार के बाद AAP को जीने नहीं देगी BJP, Arvind Kejriwal जाएंगे जेल?

केजरीवाल बिना कोई पद लिए पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं ताकि पार्टी को बिखरने से बचाया जा सके. पंजाब कांग्रेस के कई नेता दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं. इन विधायकों के पार्टी छोड़ने से भगवंत मान सरकार अल्पमत में नहीं आएगी. पंजाब में विधानसभा की कुल सीटें 117 हैं बहुमत के लिए 59 सीटों की जरूरत होगी है.

ये भी पढ़ें- सूती साड़ी-हवाई चप्पल से जुड़ी रहीं ममता, केजरीवाल ने भी ली होती सीख तो…

AAP के पास अभी 92 विधायक हैं 30 के साथ छोड़ने पर भी 62 विधायक बचेंगे, ऐसे में सरकार को कोई खतरा नहीं होगा लेकिन विधायकों के साथ छोड़ने से पार्टी की छवि को बड़ा नुकसान होगा. अब देखना होगा अरविंद केजरीवाल दिल्ली से लेकर पंजाब तक AAP पर आई आपदा से कैसे निपटते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार अमित चौहान की क़लम से….

Last Updated on February 12, 2025 11:05 am

Related Posts