Bihar Election: BJP पूरे देश में बिहार दिवस के कार्यक्रम आयोजन क्यों कर रही है?

बीस साल सत्ता की मलाई उड़ाने के बाद भाजपा यदि चाहती है कि बिहार की इस दुर्दशा को वह देश भर में बिहार दिवस के पर्दे से ढांप लेगी तो उसे बताया जाना चाहिए कि ऐसा नहीं होने जा रहा है.

बिहार से बाहर बिहार दिवस क्यूं?
बिहार से बाहर बिहार दिवस क्यूं?

Bihar Election: उत्तराखंड में आजकल पहाड़-मैदान की बहस गर्म है. BJP के द्वारा पैदा किए गए हिंदू-मुस्लिम के विभाजन से बात पहाड़-मैदान तक बढ़ गयी है. BJP सरकार में मंत्री रहे प्रेमचंद्र अग्रवाल के द्वारा विभानसभा में की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी से यह सिलसिला ज़ोर पकड़ा, लेकिन प्रेमचंद्र अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भी थमा नहीं है. ऐसा भी लगता है कि कतिपय लोगों और समूहों को इस मुद्दे का जिंदा रहना अपने वजूद की गारंटी लग रही है.

इसलिए वे भरसक प्रयास कर रहे हैं कि इस विभाजन की आग को जितना भड़काया जा सकता है, उतना भड़काया जाए. ऐसे लोग दोनों ही तरफ मौजूद हैं और सोशल मीडिया का गैरजिम्मेदाराना इस्तेमाल आग में घी डालने का काम कर रहा है.

इसी बीच उत्तराखंड की BJP सरकार ने नौ दिन का Bihar स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की. पहले से ही पहाड़-मैदान की बहस की चपेट में चल रहे उत्तराखंड में इसको लेकर एक नयी बहस खड़ी हो गयी है.

लेकिन क्या BJP सिर्फ उत्तराखंड में ही Bihar दिवस मनाने जा रही है? Bihar दिवस मनाने का यह विचार क्या उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का है?

जी नहीं, ये BJP का केन्द्रीय कार्यक्रम है. अंग्रेजी अखबार- इंडियन एक्सप्रेस में 20 मार्च 2025 को प्रकाशित विकास पाठक की रिपोर्ट के अनुसार BJP पूरे देश में Bihar दिवस के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. उक्त रिपोर्ट के अनुसार झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा में सात-सात कार्यक्रम आयोजित होंगे, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश,गुजरात और पंजाब में छह-छह, दिल्ली में पांच, असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और ओडिसा में दो-दो और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडू और केरल में एक-एक कार्यक्रम होंगे.

ये भी पढ़ें- मेरा नास्तिक होना अहंकार का परिणाम नहीं, गहन विचार का नतीजा: Bhagat Singh

असम में उल्फ़ा समेत कुछ क्षेत्रीय संगठनों के विरोध के बाद यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. BJP उस तमिलनाडू में भी Bihar दिवस मनाने का इरादा रखती है, जहां के सांसदों को BJP के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में असभ्य तक कह दिया था. उस केरल में भी जिसे प्रधानमंत्री खुद सोमालिया बताने से नहीं चूके.

दावा यह है कि Bihar दिवस के ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के अंतर्गत हो रहे हैं.

लेकिन अचानक BJP को इतना Bihar प्रेम क्यूं जाग गया कि उसने पूरे देश में Bihar दिवस मनाने की घोषणा कर दी? उसका सीधा सा जवाब है कि इस साल- 2025 में Bihar विधानसभा के चुनाव हैं. Bihar के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार BJP का आकलन है कि देश में प्रवासी बिहारियों की संख्या लगभग दो करोड़ है और इनमें से बड़ी संख्या में चुनाव में वोट देने Bihar जाते हैं. इन्हें ही साधने के लिए BJP पूरे देश में Bihar दिवस का कार्यक्रम कर रही है. उसका लक्ष्य है कि दूसरे राज्यों में Bihar दिवस के हर आयोजन में कम से कम पांच सौ बिहारी प्रवासी शामिल हों. 50 बिहारी परिवारों पर BJP एक प्रभारी नियुक्त करने का इरादा भी रखती है.

ये भी पढ़ें- “अडानी संसाधन हड़प रहा है, भागवत राम मंदिर को आज़ादी बता रहे हैं; Bhagat Singh को याद करो”

जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है कि BJP को कोई अचानक Bihar प्रेम नहीं जागा है. Bihar प्रेम होता तो पिछले दस सालों में केंद्र में और विभिन्न राज्यों में उसकी सरकार है, लेकिन इस दौरान तो ऐसा कोई आयोजन BJP ने नहीं किया. इसलिए यह सीधा-सीधा आसन्न Bihar विधानसभा के चुनाव को साधने की उसकी कोशिश है.

Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालत पहले ही काफी खराब हो चली है. बीते दिनों राष्ट्रगान के दौरान वे जिस तरह की हरकतें कर रहे थे, उससे उनकी जर्जर दशा स्पष्ट है. BJP खुद भी चाहती है कि उनका “एकनाथ शिंदे” कर दिया जाये. BJP की यह पुरानी साध है कि Bihar में उसका अपना मुख्यमंत्री हो. इसलिए Bihar दिवस को पूरे देश में ले जा कर वह Bihar विधानसभा के चुनाव को ही साधने की कोशिश कर रही है.

लेकिन यहीं पर BJP के देश भर में Bihar दिवस मनाने के चुनावी ड्रामे की हवा भी निकाली जानी चाहिए. लगभग पिछले बीस साल से नीतीश कुमार के कंधे पर सवार हो कर BJP Bihar की सत्ता पर काबिज है. वर्तमान में Bihar में दो उपमुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में मंत्री BJP के हैं. कुछ महीनों बाद चुनाव है, लेकिन BJP नेताओं को Bihar सरकार में शामिल करने का सिलसिला जारी है. फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में भी सात BJP नेताओं को Bihar सरकार में मंत्री बनाया गया है.

लेकिन बिहार की सरकार पर पूर्ण वर्चस्व के बावजूद बिहार की हालत खराब क्यूं है ? भाजपा का अपना आकलन है कि 2 करोड़ बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में हैं. उनमें से अधिकांश मेहनत मजदूरी करते हैं और बहुत मुश्किल से अपना गुजर-बसर कर पाते हैं. BJP उनको बिहार दिवस के बहाने साधना चाहती है ताकि उनका वोट मिल सके. क्यूं ? क्या इसलिए कि बीते बीस बरस में भाजपा के बिहार की सत्ता में रहते वहां शिक्षा, रोजगार के अवसर पैदा ही नहीं किए गए और मजदूरी करने के लिए इन प्रवासियों को देश भर की खाक छाननी पड़ी ?

ये भी पढ़ें- Justice Varma के घर नहीं मिला कैश तो बयान आने में इतना समय क्यों लगा?- रवीश कुमार

नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स यानि सतत विकास के आंकड़ों में बिहार भाजपा और नीतिश कुमार के राज में सबसे फिसड्डी राज्य बना हुआ है.

बिहार में 2022-23 में जो जाति आधारित गणना और सामाजिक सर्वेक्षण हुआ, उसमें पाया गया कि बिहार में घनघोर गरीबी है. लगभग 34.13 प्रतिशत बिहार छह हज़ार रुपया महीने से कम आय पर जिंदा है. 40 प्रतिशत से अधिक परिवार झोपड़ियों अथवा बिना पक्की छत वाले घरों में रहते हैं. एससी-एसटी-ओबीसी बिहार के समाज का 85 प्रतिशत हिस्सा है, लेकिन उनमें से केवल 1.57 प्रतिशत लोगों के पास सरकारी नौकरी है.

अपराध बिहार में चरम पर है. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसे जघन्य कांड के बावजूद महिलाओं-बच्चियों के विरुद्ध अपराधों का सिलसिला जारी है. दलितों, गरीबों की हत्याओं का सिलसिला भी अनवरत है. होली के इर्दगिर्द ही हुए अपराधों को ही देखें तो अपराधियों के निरंकुश होने का अंदाज साफ लगाया जा सकता है.

बीस साल सत्ता की मलाई उड़ाने के बाद भाजपा यदि चाहती है कि बिहार की इस दुर्दशा को वह देश भर में बिहार दिवस के पर्दे से ढांप लेगी तो उसे बताया जाना चाहिए कि ऐसा नहीं होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?

उत्तराखंड या किसी भी अन्य प्रदेश में बिहार दिवस मनाए जाने का विरोध इस वजह से नहीं किया जाना चाहिए कि हमारे प्रदेश में क्यूं मना रहे हो बल्कि इस आधार पर किया जाना चाहिए कि उस प्रदेश को गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, आवासहीनता और अपराध में धकेल कर भाजपा उन्हें फिर से ठगने और छलने के लिए यह बिहार दिवस मनाने का नाटक कर रही है. उत्तराखंड को भी भाजपा ने ठगा-छला है और बिहार को नए सिरे ठगने की तैयारी वह कर रही है ! इसलिए भाजपा के इस नाटक का पुरजोर विरोध किया जाना चाहिए.

भाकपा (माले) नेता Indresh Maikhuri के एक्स पेज (@indreshmaikhuri) से. 

Last Updated on March 23, 2025 4:30 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *