Rahul Gandhi वियतनाम गए हैं! क्या यह ख़बर आपको काफ़ी ज़रूरी लगती है? इतनी कि भारतीय जनता पार्टी को वरिष्ठ नेताओं का पूरा कुनबा इधर खपाना पड़े. ऐसा लगता है मीडिया और नेताओं के बीच होड़ लगी है कि कौन लोगों को कितना भटका सकता है? पिछले एक हफ़्ते से होली और रमज़ान के नाम पर मीडिया आपको टेंशन देती रही. आप रात-दिन काम छोड़-छाड़ कर टीवी देखते रहे. उतने ही समय में टीवी एंकर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य, आपके लिए तमाशा तैयार कर अपने इंक्रीमेंट के लिए उपलब्धियों की लिस्ट तैयार करते रहे. लेकिन आपने क्या किया?
होली ख़त्म होते ही BJP काम पर लग गई है. शनिवार को BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. लगा कि मुद्दा काफ़ी महत्वपूर्ण है. लेकिन उनके लिए राष्ट्रीय मुद्दा था- Rahul Gandhi कहां हैं? उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे भी गिनाए.
उन्होंने कहा, “Rahul Gandhi कहां हैं? मैंने सुना है कि वे वियतनाम गए हैं.” प्रसाद ने आगे कहा कि गांधी नए साल के दौरान भी दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में थे. उन्होंने वहां लगभग 22 दिन बिताए थे. इतने दिन तो वे अपने चुनाव क्षेत्र में भी नहीं बिताते हैं. क्या कारण है कि वो वियतनाम की इतनी यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि Rahul Gandhi विपक्ष के नेता हैं और उन्हें भारत में होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- होली के दिन शराब पीकर कर रहा था हंगामा, शांत कराने गए ASI तो कर दी हत्या
बीजेपी के इस वरिष्ठ नेता ने कहा, “Rahul Gandhi को वियतनाम के प्रति अपने असाधारण लगाव के बारे में बताना चाहिए. उस देश की उनकी यात्राओं की आवृत्ति बहुत ही उत्सुकता पैदा करने वाली है.”
क्या इस वरिष्ठ नेता के पास Rahul Gandhi को लेकर कोई महत्वपूर्ण इनपुट है. अगर नहीं तो देश का समय क्यों बर्बाद किया. आपने नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रह्मण्यम के 70-90 घंटे काम करने वाली नसीहत को तो सुना ही होगा. उस विश्वगुरु भारत के नेता ऐसी बातों के लिए अपने और पूरे देश का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajasthan:अलवर ज़िले में पुलिस के पैरों तले कुचलकर एक महीने की बच्ची की मौत?
BJP को यह बिंदुवार बताना चाहिए कि Rahul Gandhi के वियतनाम दौरे से देश को क्या नुकसान है, अन्यथा घर बैठे लोगों की तरह दूसरों के घर में ताक-झांक करने की क्या ज़रूरत है?
Last Updated on March 15, 2025 8:43 pm