दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर एक इमारत गिर गई. मलबे में कई के दबे होने की आंशका. खबरों के मुताबिक अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है. आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं.
दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर गिरी इमारत, मलबे में कई के दबे होने की आंशका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…#KarolBagh #Delhi #buildingcollapse pic.twitter.com/qYj1atadBi
— News Muni (@newswalemuni) September 18, 2024
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी वो करीब 25 वर्ग गज में बनी थी. यह बहुत पुरानी इमारत थी.
दिल्ली की सीएम उम्मीदवार आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें.
करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं।
इस साल बहुत बारिश… https://t.co/CfnLlIb6hx
— Atishi (@AtishiAAP) September 18, 2024
कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं. इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. इस हादसे को लेकर उन्होंने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी
Last Updated on September 18, 2024 1:36 pm