Delhi के करोल बाग में भरभराकर गिरी इमारत, 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया…

अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है. आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं.

Building Collapses in Karol Bagh
Building Collapses in Karol Bagh

दिल्ली के करोल बाग में भरभराकर एक इमारत गिर गई. मलबे में कई के दबे होने की आंशका. खबरों के मुताबिक अब तक 12 लोगों को बचाया जा चुका है. आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं.

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली पुलिस के मुता​बिक बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी वो करीब 25 वर्ग गज में बनी थी. यह बहुत पुरानी इमारत थी.

दिल्ली की सीएम उम्मीदवार आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें.

कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं. इस हादसे के कारणों का पता लगाएं. इस हादसे को लेकर उन्होंने एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी

Last Updated on September 18, 2024 1:36 pm

Related Posts