क्या है मुस्लिम महिलाओं को ‘Deal Of The Day’ बताने का मामला?

सोशल मीडिया पर Bulli Bai ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाए जाने को लेकर घमासान मचा हुआ है. इस ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा है. ऐप पर महिलाओं की गंदी तस्वीरें लगाकर, उनके खिलाफ नफरती और गंदी बातें लिखी जाती हैं. साथ ही साथ इन महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है.

इस ऐप के जरिए उन महिलाओं को टारगेट किया जाता है, जो महिलाएं फेसबुक या ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय है. बता दें कि एक अज्ञात ग्रुप ने GitHub का उपयोग कर 1 जनवरी को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें को ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर अपलोड कर दिया था. Bulli Bai ठीक उसी तर्ज पर काम करता है जिस तर्ज पर कुछ दिन पहले Sulli Deal app आया था.

इस मामले में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने Bulli Deals को लेकर सरकार को घेरा है. प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा था, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, लेकिन साइटों को ब्लॉक कर दिया. Sulli Deals के बाद Bulli Deals के आने को लेकर उन्होंने 30 जुलाई और 6 सितंबर को सूचना एंव प्रसारण मंत्री को लेटर लिखा था, जिसका जवाब मुझे 2 नवंबर को मिला.

वहीं मामले में सूचना और तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन ‘बोली’ वाले मामले को संज्ञान में लेते हुए एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि GitHub ने एक जनवरी को उन्हें बताया था कि इस यूजर को ब्लॉक कर दिया गया है. Computer Emergency Response Team और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है.

मीडिया समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाली मुस्लिम महिलाओं ने बताया है कि इस प्लेटफॉर्म पर उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं एक महिला पत्रकार ने अपनी फोटो के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है.

एक अन्य महिला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”हालांकि अब तक मेरी फोटो यहां देखने को नहीं मिली. लेकिन मेरा नाम भी Bulli Bai लिस्ट में शामिल है. यह बेहद शर्मनाक है कि हमें ये सब भुगतना पड़ रहा है. मैं इस सूची को साझा नहीं कर रही क्योंकि कई ऐसी कई महिलाएं हैं जो इसे सार्वजनिक नहीं करवाना चाहेंगी.”

वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि किसी को ऑनलाइन “बेचना” साइबर अपराध के दायरे में आता है. मैं पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं.

Last Updated on January 2, 2022 12:58 pm

Related Posts

1 Comment

  1. Pingback: котлы

Comments are closed.