Champions Trophy: “ट्रैवल नहीं करना पड़ा, सारे मैच एक ही स्टेडियम में इसलिए भारत जीत पाया”

यह वही सक़लैन मुश्ताक़ हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा था, ”मुझे उम्मीद है कि उन्हें ठीक से सबक सिखाएंगे.” उनका इशारा शायद यह था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम को सबक सिखाएगी.

Champions Trophy पर भारत ने किया क़ब्ज़ा (PC-X@GautamGambhir)
Champions Trophy पर भारत ने किया क़ब्ज़ा (PC-X@GautamGambhir)

Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का फ़ाइनल जीत लिया. रविवार देर रात से सोमवार सुबह तत सोशल मीडिया पर जश्न के वीडियो की बाढ़ आई हुई है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी का खिताब 12 सालों के बाद हासिल किया है. दुबई की धीमी पिच पर न्यूज़ीलैंड के 252 रनों का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की शानदार और सूझबूझ की पारी से भारत ने 49वें ओवर की आख़िरी गेंद में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकला चौका ने भारतीय क्रिकेट टीम को विजयी रन दिला दिया.

कप्तान रोहित शर्मा ने अगर 83 गेंद में 76 रन की शानदार शुरुआत नहीं दी होती तो भारत के लिए यह जीत हासिल करने में थोड़ी परेशानी आ सकती थी. क्योंकि शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे. ऐसे में रोहित शर्मा ने ना केवल एक छोक थामे रखा, बल्कि रन रेट को भी बनाए रखा. रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर ने 48 रन की सधी हुई पारी खेलकर कांउटर अटैक किया. वहीं केएल राहुल ने आखिर तक एक छोक थामे रखा और 34 रन की नाबाद पारी खेलकर न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की वजह शानदार गेंदबाजी भी रही. क्योंकि उन्होंने न्यूजीलैंड के दो इनफॉर्म धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र और विलियमसन को खुलने का मौक़ा ही नहीं दिया.

ख़ैर यह तो हुई क्रिकेट की बातें. अब चर्चा उन बातों की जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब बहस चल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर पाकिस्तान क्या कह रहा है. शोएब अख़्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे उन्होंने ख़ुद ही अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पाकिस्तान होस्ट था लेकिन फाइनल मैच में ट्रॉफ़ी देते वक़्त उनका कोई भी प्रतिनिधि क्यों मौजूद नहीं था?

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सक़लैन मुश्ताक़ ने भारत की जीत पर पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल सिटी 42 के साथ बातचीत में कहा, ”इस जीत का श्रेय मैं भारत से लेना नहीं चाहता लेकिन दुनिया भर के जितने भी क्रिकेट बोर्ड हैं, उन्हें आईसीसी से पूछना चाहिए कि क्या सारी चीज़ें निष्पक्ष तरीक़े से हुई हैं? कौन लाडला है, कौन लाडला नहीं है. क्या इसी तरह आगे भी क्रिकेट चलेगा? क्या चीज़ें इससे भी ज़्यादा ख़राब होंगी? अब तो टूर्नामेंट हो गया है लेकिन अब आईसीसी से सवाल पूछना चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Ind Vs Pak: विराट की सेंचुरी गद्दाफी स्टेडियम में होती तो भूल जाते मैच India में है या Pakistan में- Pak फैन

सक़लैन मुश्ताक़ ने कहा, ”जो गंभीर चिंता का विषय है, उसे देखना चाहिए. अगर नहीं देखेंगे तो मुझे लगता है कि ये क्रिकेट कहीं और जा रहा है. आगे इसी तरह एशिया कप है. अब एशिया कप का मॉडल क्या होगा? खेल की भावना निकल जाएगी और क्रिकेट फिर पावर का गेम हो जाएगा. केन विलियम्सन बाहर बैठा था. जिस टीम को इतना ट्रैवल करना पड़ता है, उसकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाती है.”

तो क्या सक़लैन मुश्ताक़ ये कहना चाह रहे थे कि टीम इंडिया को कहीं ट्रैवल नहीं करना पड़ा और सारे मैच दुबई के एक ही स्टेडियम में खेला गया इसलिए भारत चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत पाया, क्योंकि उनको आराम और तैयारी का भरपूर मौक़ा मिलता रहा लेकिन बाकी की टीम ट्रेवल के दौरान आराम और प्रैक्टिस ठीक से नहीं कर पाई?

यह वही सक़लैन मुश्ताक़ हैं जिन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा था, ”मुझे उम्मीद है कि उन्हें ठीक से सबक सिखाएंगे.” उनका इशारा शायद यह था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम को सबक सिखाएगी.

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम सक़लैन मुश्ताक़ से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते. उन्होंने मशहूर क्रिकेट शो स्पोर्ट्स सेंट्रल में कहा, ”अभी जो इंडियन क्रिकेट टीम है, वो कहीं भी खेलती तो जीत जाती. लोग बातें कर रहे थे कि भारत ने सारे मैच दुबई में खेले इसलिए फ़ायदा मिला लेकिन मुझे लगता है कि पाकिस्तान में भी खेलते तो जीत मिलती. 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप भी भारतीय क्रिकेट टीम ने बिना कोई गेम हारे जीत गया था. चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी बिना कोई गेम हार जीत गया.”’

वहीं सक़लैन मुश्ताक़ के साथ उसी टीवी कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, ”जो सक़लैन बात कर रहा है, उसमें सच्चाई है. पहले इन चीज़ों को लेकर केवल पाकिस्तान शोर मचाता था लेकिन इस दफ़ा दूसरे देशों के क्रिकेटरों ने भी आपत्ति जताई है. अब सारों की नज़र में चीज़ें आई हैं. लेकिन भारत की तारीफ़ होनी चाहिए. बहुत दफ़ा ऐसा होता है कि आप अपने देश के भीतर भी सिरीज़ हार जाते हैं. जीतने के लिए आपको अच्छा क्रिकेट खेलना ही पड़ता है.”

ये भी पढ़ें- INDvsPAK मुकाबला, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जीत के हीरो रहे विराट कोहली…

इंज़माम ने कहा, ”ठीक है कि कुछ चीज़ें भारत के पक्ष में थीं लेकिन उसके बावजूद सारी टीमों को हराना और इस तरह खेलना, क्रेडिट तो जाता है. रोहित ने ख़ुद भी बढ़िया खेला और टीम को भी अच्छे से मैनेज किया.”

इंज़माम-उल-हक़ ने कहा, ”न्यूज़ीलैंड अगर 280 रन बना लेता तो भारत के लिए चुनौती बढ़ जाती. भारत ने इस स्टेडियम में 250 के उच्चतम स्कोर को चेज़ किया है. ये भी भारत ने 49 ओवर में किया. अगर भारत के सामने 280 प्लस का लक्ष्य होता तो आसान नहीं होता.”

उन्होंने कहा ”भारत के दो स्पिनर्स ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. भारत की जीत में ऑलराउंड प्रदर्शन बेहतरीन था. अगर भारत के गेंदबाज़ न्यूज़ीलैंड को 250 रन पर नहीं रोक पाते तो भारत के बल्लेबाज़ों पर दबाव बढ़ता. भारत के गेंदाबाज़ों को जीत का श्रेय देना चाहिए. भारत के स्पिनर्स ने न्यूज़ीलैंड को पूरे गेम में काबू में रखा.”

Last Updated on March 10, 2025 11:03 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *