Corona new cases: फिर डराने लगी महामारी… तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले!

देश में फिर कोरोना (Corona) के मामले डराने लगे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है. आज की बात करें तो पिछले 24 घंटे कोरोना के 8329 नए मामले (New Cases) सामने आए हैं.

वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है. जिसमें से पांच मौते केवल केरल में हुई जबकि दिल्ली में दो और गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है.

देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी

वहीं रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 4 हजार 216 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिसके बाद रिकवरी का आकड़ा 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 हो गया है. वहीं देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 40 हजार 370 हो गई है. पॉजिटिविटी दर (2.41%) तो वहीं साप्ताहिक पॉजिटिव दर (1.75%) तक जा पहुंची है.

फिलहाल जिस तेजी से मामले बढ़ रहे है ऐसे में माना जा रहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे रही है. वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को इस मामले में अलर्ट किया है. सरकार ने राज्यों को सलाह दी गई है कि वो कोविड टेस्टिंग में RTPCR को बढ़ाएं.

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़े मामले

वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. वहीं देश की राजधानी में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. एक हफ्ते में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़े हैं. केरल में 60%, दिल्ली में 67%, कर्नाटक में 59% और हरियाणा में  85% तक बढ़ गए हैं.

वहीं अब एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. कुछ राज्यों में सरकारों ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. पिछले तीन महीनों में ये पहली बार है जब इस तरह से कोरोना के मामले बढ़े हैं. आने वाले दिनों में मामलों की संख्या में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.

वैक्सीनेशन के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 3,44,994 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 85.45 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. वैक्सीनेशन का आंकड़ा देखें तो 1,94,92,71,111 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं, जिसमें से पिछले 24 घंटे में 15,08,406 टीके लगाए गए.

Last Updated on June 11, 2022 12:09 pm

Related Posts