Delhi Election: हार के साथ ही खुलने लगी पोल! 500 स्कूल खोलने का था वादा, खुले 116

निदेशालय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2024 तक कुल 41 नए स्कूल भवनों का निर्माण किया है. इस निर्माण पर 3029.46 करोड़ रुपये खर्च किये गए.

दिल्ली स्कूल को लेकर केजरीवाल ने किए झूठे वादे...
दिल्ली स्कूल को लेकर केजरीवाल ने किए झूठे वादे...

सत्ता जाती है तो पोल खुलने शुरु होते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब उनकी फाइल खुलने शुरु हो गए हैं. एक RTI के माध्यम से पता चला है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 2015 के बाद से कुल 116 स्कूल खोले और 41 नए विद्यालय भवनों का निर्माण कराया. जबकि उन्होंने वादा 500 नए विद्यालयों के निर्माण का किया था.

सरकारी एजेंसी PTI ने अलग अलग आवेदन दायर कर निदेशालय से 2015 से 2024 तक खोले गए नए स्कूलों की संख्या और 2014 से 2024 तक बनाए गए नए विद्यालय भवनों की जानकारी मांगी थी.

इसके जवाब में निदेशालय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2015-2016 से 30 नवंबर 2024 तक कुल 116 नए स्कूल खोले गए हैं. एक अन्य जवाब में निदेशालय ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2024 तक कुल 41 नए स्कूल भवनों का निर्माण किया है. इस निर्माण पर 3029.46 करोड़ रुपये खर्च किये गए.

बता दें दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने 2015 के चुनाव घोषणा पत्र में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था.

ये भी पढ़ें- सूती साड़ी-हवाई चप्पल से जुड़ी रहीं ममता, केजरीवाल ने भी ली होती सीख तो…

सूचना का अधिकार RTI आवेदन के जवाब के मुताबिक, निदेशालय ने बताया कि उसने उत्तर पश्चिम दिल्ली में 37, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 19, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 14, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 13, पूर्वी दिल्ली में नौ, उत्तर दिल्ली में आठ, पश्चिम दिल्ली में सात, दक्षिण दिल्ली में पांच और मध्य दिल्ली में चार स्कूल खोले हैं.

नए स्कूलों के निर्माण के मामले में RTI के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 2016-17 में पांच, 2017-18 में 17, 2018-19 में एक, 2019-20 में चार, 2020-21 में शून्य, 2021-22 में एक, 2022-23 में छह, 2023-24 में पांच, 2024-25 में दो स्कूल भवनों का निर्माण कराया.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: हार के बाद AAP को जीने नहीं देगी BJP, Arvind Kejriwal जाएंगे जेल?

साल 2022 में शिक्षा निदेशालय ने एक RTI आवेदन के जवाब में 63 नए स्कूल खोले जाने की जानकारी दी थी. निदेशालय की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल सरकारी स्कूलों की संख्या 1082 है.

Last Updated on February 9, 2025 11:51 am

Related Posts