J-K and Haryana Assembly Election Date: तीन फेज में होगी वोटिंग, 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे…

election-commission-announces-Assembly-date
election-commission-announces-Assembly-date

जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा (Jammu Kashmir and Haryana Assembly Election) चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. जम्मू कश्मीर  विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. वहीं हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होंगे और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होंगे..

इस तारिख को होंगे चुनाव

जम्मू-कश्मीर में  18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी. दूसरे फेज का चुनाव 25 सितंबर को होगा. तीसरे फेज में एक अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां 90 सीटों पर चुनाव होने है. यहां जम्मू में 43 तो कश्मीर में 47 सीटों पर चुनाव होंगे.

ये भी पढ़ें- Hindenburg Report ने खोल दिया Adani-SEBI-मोदी सरकार-3 के बजट का खेल?

जबकि POK के लिए 24 सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल POK में चुनाव नहीं करवाए जाएंगे. जबकि लद्दाख में विधानसभा ही नहीं है. जम्मू कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं. इसमें 20 लाख से ज्यादा युवा हैं. पुरूष वोटर्स का संख्या 42 लाख से ज्यादा है.

VIDEO- SEBI-ADANI की मिलीभगत? Hindenburg new report पर Congress के गंभीर आरोप

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे. SC ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होगा.

Last Updated on August 17, 2024 8:17 am

Related Posts