Honor X9b भारत में लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 5800mAh की दमदार बैटरी…

ऑनर ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
ऑनर ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

ऑनर (Honor) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HONORX9b लॉन्च किया है. यह एक मिड-बजट स्मार्टफोन है. जिसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5800mAh की दमदार बैटरी मिलती है. यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है.

कंपनी का दावा है कि यह सबसे मजबूत कर्व्ड डिस्प्ले फोन है, फोन में 3 लेयर स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन हॉनर अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आता है. अगर फोन गिर भी जाता है तो भी इसकी डिस्प्ले टूटेगा नहीं..

वहीं बात करे इस फोन की कीमत की तो कंपनी ने इसे 25,999 रखा है. इसकी बिक्री 16 फरवरी से शुरू हो रही है. फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म amazon और हॉनर वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. इस फोन का वजन 185 ग्राम है.

फोन के कैमरा की बात करें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका मेन कैमरा 108MP का है. इसके अलावा 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेस सपोर्ट के साथ आती है. फोन के साथ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

इसके साथ ही कंपनी ने Honor Choice X5 ईयरबड्स और Honor Choice Watch भी लॉन्च की है. ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये रखी गई है जबकि इसकी Watch की कीमत 6,499 रुपये है.

Last Updated on February 15, 2024 2:26 pm

Related Posts