Covid-19: फिर बढ़ने लगा कोरोना का प्रकोप… दिल्ली में भी बढ़ने लगे एक्टिव मरीज

देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) के केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर से कोरोना के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं 70 लोगों की मौत हुई है. साथ ही, सक्रिय मामलों की संख्या 135, 364 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,551 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 21,595 मरीज ठीक भी हुए हैं. गुरुवार यानि 4 अगस्त को देश में 19,893 कोरोना के नए मामले सामने आए थे, लेकिन पिछने 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार के आंकड़े को पार कर गया है.

देश में अबतक कोरोना से 52,6,600 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं, इस बीमारी से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 43,445,624 पहुंच गई है. ये सुखद है कि भारत में वैक्सीनेशन की संख्या 2,05,59,47,243 के आंकड़े को छू गया है.

दिल्ली में फिर बढ़ने लगे मामले

वहीं देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली की बात करें तो 4 अगस्त को कोरोना के 2202 नए मरीज मिले. जबकि 4 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया था.

यही नहीं राजधानी में लगातार कंटनमेंट जोन की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.84 फीसदी हो गया है.

Last Updated on August 5, 2022 6:21 am

Related Posts