Joota Chupai Rituals: देहरादून के चकराता का मोहम्मद साबिर दुल्हन को ब्याहने 4 अप्रैल को बिजनौर पहुंचा. शादी की रस्म थी तो जूते चुराई होनी भी कंपलसरी थी. दुल्हन साइड की महिलाओं ने जूता चुराई का नेग 50 हजार रुपए मांगा. लेकिन दूल्हे ने थमाए सिर्फ 5 हजार. फिर क्या? दुल्हन साइड से किसी ने कह दिया- “ये भिखारी और क्या देगा?”
बात दूल्हे मियां और खानदान तक पहुंची तो दिल को चुभ गई. तू तू मैं मैं बढ़ी तो दूल्हे के भाई ने दूल्हे को मिली सोने की चेन में नीमनेख निकालना शुरू कर दिया. दूल्हे के भाई ने कहा कि जो सोने का चेन दिया है वह इतना हल्का है कि पहनने से ही टूट जाएगी.
फिर तैश में आकर दुल्हन वालों ने पूछा- ”तुम्हें लड़की प्यारी है या पैसा”. इस पर दूल्हा पक्ष की ओर से कहा गया- “पैसा”…
फिर क्या था- दुल्हन वालों ने कमरे में बंद कर दूल्हे के साथ-साथ उसके अब्बा, भाइयों, जीजा की जमकर कंबल कुटाई की. दूल्हे के मुताबिक उसके भाई के सिर पर ऐसी चोट मारी गई कि ख़ून बहने लगा.
#बिजनौर में साली ने जूता चुराई का नेग ₹50 हजार मांगे. दूल्हे ने ₹5 हजार रुपए दिए. किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया. नाराज़ दूल्हे ने दुल्हन को साथ ले जाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन के घरवालों ने बारात को बंधक बना लिया और सबकी पिटाई की. #viralvideo #Dehradun pic.twitter.com/yPayRydLO5
— News Muni (@newswalemuni) April 7, 2025
कई घंटे बंधक रहने के बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया. दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया. काफ़ी मशक्कत बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई. किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराई. मीडिया रिपोर्ट्स में ये साफ़ नहीं हुआ कि दुल्हन को दूल्हे के साथ भेजा गया या नहीं…
Last Updated on April 10, 2025 5:08 pm