Joota Chupai में 5000 मिलने से नाराज़, दुल्हन साइड से किसी ने कह दिया- “भिखारी और क्या देगा?”

दुल्हन वालों ने कमरे में बंद कर दूल्हे के साथ-साथ उसके अब्बा, भाइयों, जीजा की जमकर कंबल कुटाई की. दूल्हे के मुताबिक उसके भाई के सिर पर ऐसी चोट मारी गई कि ख़ून बहने लगा.

joota-chhupai
joota-chhupai
Joota Chupai Rituals: देहरादून के चकराता का मोहम्मद साबिर दुल्हन को ब्याहने 4 अप्रैल को बिजनौर पहुंचा. शादी की रस्म थी तो जूते चुराई होनी भी कंपलसरी थी. दुल्हन साइड की महिलाओं ने जूता चुराई का नेग 50 हजार रुपए मांगा. लेकिन दूल्हे ने थमाए सिर्फ 5 हजार. फिर क्या? दुल्हन साइड से किसी ने कह दिया- “ये भिखारी और क्या देगा?”
बात दूल्हे मियां और खानदान तक पहुंची तो दिल को चुभ गई. तू तू मैं मैं बढ़ी तो दूल्हे के भाई ने दूल्हे को मिली सोने की चेन में नीमनेख निकालना शुरू कर दिया. दूल्हे के भाई ने कहा कि जो सोने का चेन दिया है वह इतना हल्का है कि पहनने से ही टूट जाएगी.
फिर तैश में आकर दुल्हन वालों ने पूछा- ”तुम्हें लड़की प्यारी है या पैसा”. इस पर दूल्हा पक्ष की ओर से कहा गया- “पैसा”…
फिर क्या था- दुल्हन वालों ने कमरे में बंद कर दूल्हे के साथ-साथ उसके अब्बा, भाइयों, जीजा की जमकर कंबल कुटाई की. दूल्हे के मुताबिक उसके भाई के सिर पर ऐसी चोट मारी गई कि ख़ून बहने लगा.

कई घंटे बंधक रहने के बाद पुलिस ने आकर दूल्हे मियां को खानदान समेत रिहा कराया. दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया. काफ़ी मशक्कत बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई. किसी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज़ नहीं कराई. मीडिया रिपोर्ट्स में ये साफ़ नहीं हुआ कि दुल्हन को दूल्हे के साथ भेजा गया या नहीं…

Last Updated on April 10, 2025 5:08 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *