भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?

जज साहब का एक पूरा कमरा Cash से भरा मिला. अफ़रा तफ़री मच गई, बात पुलिस के आला अधिकारियों से होते हुए सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंची. वहां से CJI संजीव खन्ना को सूचित किया गया.

Justice Yashwant Varma क्या बोले?
Justice Yashwant Varma क्या बोले?

दिल्ली हाई कोर्ट के जज श्री यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma) के घर पर कैश का भंडार मिला है और सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें वापस इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने का फैसला किया है.

तो कहानी ये है कि जज साहब के दिल्ली वाले सरकारी बंगले में आग लगी, जज साहब शहर से बाहर थे. न चाहते हुए भी, जान बचाने के लिए परिवार को फ़ायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी. पुलिस भी आई.

इसी दौरान जज साहब का एक पूरा कमरा Cash से भरा मिला. अफ़रा तफ़री मच गई, बात पुलिस के आला अधिकारियों से होते हुए सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंची. वहां से CJI संजीव खन्ना को सूचित किया गया.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने Justice Yashwant Varma को वापस Allahabad HC भेजने की सज़ा सुना दी.

अब सवाल ये है कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर भी क्या जज साहब के ख़िलाफ़ केस नहीं चलेगा?

भ्रष्टाचार के मामलों में भी जज क़ानून से ऊपर हैं?

क्या Supreme Court Collegium सिर्फ ट्रांसफर करके पल्ला झाड़ लेगा?

ये भी पढ़ें- अमेरिकी शिक्षा विभाग को अलविदा कहने जा रहे हैं Trump , नए निर्देश का मतलब क्या?

क्या कैश के साथ पकड़े जाने पर भी न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा न्याय के मंदिर (Allahabad High Court) में बैठ कर ‘न्याय’ करते रहेंगे?

वरिष्ठ एंकर मानक गुप्ता के एक्स हैंडल (@manakgupta) से.

Last Updated on March 22, 2025 9:58 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *