Delhi CM Kejriwal की गिरफ्तारी से बढ़ेगी BJP की टेंशन? जानें AAP का Next Plan

केजरीवाल समर्थकों का विरोध प्रदर्शन Photo: X/@AamAadmiParty
केजरीवाल समर्थकों का विरोध प्रदर्शन Photo: X/@AamAadmiParty

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी (Delhi CM Arvind Kejriwal arrested) के बाद से AAP (आम आदमी पार्टी) कार्यकर्ता सड़क पर हैं. वे लगातार सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शनिवार को केंद्र सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहा​ कि ‘दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी (ED) ने अब तक एक भी सबूत पेश नहीं किया. जिस शरत के बयान पर सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी ने गिरफ्तारी की, उसने बीजेपी को चंदे दिए. केवल एक व्यक्ति अरविंदों फार्मा के शरत के कहने पर दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया गया.’

आतिशी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भारत के लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार एक Sitting Chief Minister को केंद्र सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया है. National party के National Convenor को एक ऐसी Investigation में गिरफ्तार करना, जिसमें दो साल की जांच के बाद भी ₹1 की Recovery of proceeds of crime नहीं हुई हैं. सिर्फ ये दिखाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को डर है. उन्हें लगता है कि देश में कोई एक नेता है जो उन्हें Challenge कर सकता है तो वो ArvindKejriwal हैं.

AAP ने BJP पर हमला बोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

– दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपी शरत चंद्र रेड्डी की कंपनियों ने BJP को 55 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बांड दिए.
– शरत चंद्र रेड्डी की दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद करोड़ों रुपए के इलेक्टोरल बॉन्ड दिए गए.
– शरत रेड्डी की कंपनी अरबिंदो फार्मा, APL हेल्थ केयर के जरिए भाजपा के बैंक अकाउंट में इलेक्टोरल बांड के रूप में चुनावी चंदा दिया गया.

आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए कहा है कि यही वो मनी ट्रेल है जो ED कथित शराब घोटाले में ढूंढ रही है. आतिशी ने चुनौती देते हुए कहा, ‘अब ED, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा को गिरफ्तार करके दिखाए.’

बता दें, शरत रेड्डी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी थे, सरकारी गवाह बन जाने के बाद वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

आम आदमी पार्टी का Next कार्यक्रम

– शनिवार सुबह 10:00 बजे दिल्ली के शहीदी पार्क पर आम आदमी पार्टी की संकल्प सभा.
– 23 मार्च यानी शहीदी दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक,पार्षद, पदाधिकारी INDIA गठबंधन के लोगों के साथ मिलकर ‘तानाशाही’ को उखाड़ने का संकल्प लेंगे.
– इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे
– इसके बाद 24 मार्च को प्रधानमंत्री के पुतला दहन का कार्यक्रम है.
– 25 मार्च को होली है इसलिए विरोध प्रदर्शन नहीं होगा लेकिन लोगों से मिलकर उनको समझाएंगे.
– 26 मार्च को प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी.

Last Updated on March 23, 2024 5:50 am

Related Posts