Rekha Gupta के CM बनने से पहले “दिल्ली तेरी बाप की नहीं, मां की कोख में भेजूंगी” क्यों हो रहे वायरल?

तो क्या आने वाले समय में JNU को बंद किया जाएगा? जो सरकार के ख़िलाफ बोलेंगे उनसे पुरखों का सर्टिफिकेट मांगा जाएगा? दिल्ली तेरी बाप की नहीं, तुझे तेरी मां की कोख में वापस भेजूंगा, कमीना जैसे शब्द राष्ट्रीय शब्दकोष में डाले जाएंगे?

Rekha Gupta कौन हैं, जान लें?
Rekha Gupta कौन हैं, जान लें?

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) गुरुवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री (Delhi CM) की पद की शपथ लेंगी. वे शालीमार बाग सीट से बीजेपी की विधायक चुनी गई हैं. रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का सीएम तय होना, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. कई राजनीति के जानकार इसे मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. जैसा कि वह पहले भी करते रहे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) की किस योग्यता की वजह से उन्हें सीएम के लिए उपयुक्त चेहरा माना गया.

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली नगर निगम की पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष रह चुकी हैं. उनका जन्म हरियाणा के जींद ज़िले में साल 1974 में हुआ था. वो बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़ गईं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University से बीकॉम और एलएलबी किया.

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआतदिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ की. 1996 में वो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष बनीं.

1998 में उनका विवाह दिल्ली के रहने वाले मनीष गुप्ता से हुआ. 2004 से 2006 तक वो भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव रहीं. 2007 में वो दिल्ली के पीतमपुरा (उत्तर) की काउंसिलर बनीं. रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Election: यमुना सफाई की तुरही बजाने वाली मीडिया ने आपको बताया गंगा कब होगी निर्मल?

रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के बारे में यह कुछ ऐसी जानकारी है जो पाठ्यक्रम के सिलेबस में शामिल होगा. लेकिन अब रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का वह सच जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
वीणा जैन ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मेयर चुनाव का बताया गया है. जिसमें रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) माइक तोड़ती नज़र आ रही हैं. एक्स यूजर लिखती हैं- दिल्ली की नई बीजेपी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) से मिलिए, जो Delhi MCD mayor election के दौरान नियमों का पालन कर रही हैं. बीजेपी ने अपनी पार्टी संस्कृति और परंपरा को ही आगे बढ़ाया है.

T͞anmoy नाम के एक्स यूजर लिखते हैं- दिल्लीवासियों आपके नए मुख्यमंत्री मुबारक. धन्यवाद भाजपा, आपने एक बार फिर साबित कर दिया कि आपकी पार्टी के मानक क्या हैं. पोस्ट में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के कुछ पुराने ट्वीट शेयर किए गए हैं. एक पोस्ट में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) तब के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधाते हुए लिखती हैं- दिल्ली तेरी बाप की भी नहीं है, जो तू यहां मुख्यमंत्री बनकर बकवास कर रहा है. दिल्ली की जनता की है, और जनता ही तुझे तेरी मां की कोख में वापस भिजवाएगी. कमीना कहीं का.

Manjeet Ghoshi नाम के एक्स यूजर लिखते हैं- इतनी योगता है नई मुख्यमंत्री जी में उनके लिए मुख्यमंत्री पद छोटा है अमेरिका की राष्ट्रपति भी बन जाए तो बहुत छोटी बात है. मंजीत ने भी रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का एक पुराना ट्वीट शेयर किया है. जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए लिखा गया है- जिसके दादा कब्र में वो हिंदू कैसे? Please Answer

ASHUTOSH YADAV नाम के एक्स यूजर ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो JNU जैसे विश्वविद्यालयों को बंद कराने की मांग कर रही हैं.

तो क्या आने वाले समय में JNU को बंद किया जाएगा? जो सरकार के ख़िलाफ बोलेंगे उनसे पुरखों का सर्टिफिकेट मांगा जाएगा? दिल्ली तेरी बाप की नहीं, तुझे तेरी मां की कोख में वापस भेजूंगा, कमीना जैसे शब्द राष्ट्रीय शब्दकोष में डाले जाएंगे?

Last Updated on February 20, 2025 2:52 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *