कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकी की बहन बोलने वाले मंत्री पर FIR करें DGP- MP HC

हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच- जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला- ने कहा: मंत्री का बयान भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालता है. यह बयान धार्मिक वैमनस्य फैलाता है.

सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान देने वाले मंत्री पर HC सख़्त
सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान देने वाले मंत्री पर HC सख़्त

दिन बुधवार, जगह हाईकोर्ट, और किरदार मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह. मामला सियासी भी है, संवैधानिक भी, और दायरे से बाहर निकलती भाषा का भी. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह पर “कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel sofia qureshi) को आतंकवादियों की बहन” कहने वाले बयान पर खुद संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. कोर्ट ने डीजीपी को साफ निर्देश दिया — “आज ही रिपोर्ट दर्ज हो, वरना कोर्ट की अवमानना की गिनती शुरू कर दी जाएगी.”

हालांकि मंत्री के बयान के मामले में ग्रामीण डीआईजी निमेष अग्रवाल के मुताबिक फिलहाल उनके पास आदेश नहीं गए हैं. आदेश आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.

कोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट की दो जजों की बेंच- जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला- ने कहा: मंत्री का बयान भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालता है. यह बयान धार्मिक वैमनस्य फैलाता है और साफतौर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 192 और 197 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.

कोर्ट ने कहा — “इस्लाम धर्म मानने वाली महिला अफसर को आतंकियों से जोड़ना, समाज में ज़हर घोलने की कोशिश है.”

DGP को मिला अल्टीमेटम
हाईकोर्ट ने डीजीपी को कहा-

“आज शाम तक एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए, नहीं तो कल अवमानना के केस के लिए तैयार रहें.” डीजीपी स्तर के अफसर पर इस तरह की चेतावनी, सिस्टम की सख्ती बयां करती है.

ये भी पढ़ें- Ceasefire के लिए भारत ने पहल की या पाकिस्तान ने, 5 थ्योरी जो मीडिया में चल रही है?

कहां से शुरू हुआ मामला?
रविवार को महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम था. मंत्री साहब पहुंचे, माइक थामा, और जोश में होश खो बैठे. कर्नल सोफिया कुरैशी ((Colonel sofia qureshi)), जो भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं, उनके बारे में बयान दिया- “उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा. अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं.”

मंगलवार को वीडियो सोशल मीडिया पर आया और फिर तूफान उठ गया.

ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर कोई ठोस वादा मिले बिना सीज़फायर कैसे, asaduddin owaisi के 4 बड़े सवाल?

अब आगे क्या?
15 मई को ये मामला हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई के लिए लिस्टेड है.
तब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो पुलिस महकमे को सीधे अदालत का सामना करना होगा.
मंत्री के बयान से सरकार की छवि पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं और विपक्ष के लिए ये एक नया हमला बिंदु बन सकता है.

Last Updated on May 14, 2025 9:09 pm

Related Posts