PM modi on AI: क्या AI लाखों नौकरियां छीन लेगा? क्या आज जो काम एक इंसान करता है, कुछ सालों में AI की मदद से वही काम मशीनें करने लगेंगी? इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. फ्रांस में हुई AI समिट में इस पर गहन मंथन हुआ. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ समिट की सह-अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने कहा आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस से नौकरियां खत्म होने की बातें हो रही हैं, लेकिन इतिहास गवाह है तकनीक से काम खत्म नहीं होते बल्कि काम का स्वरूप बदलता है. नए तरह के रोजगार पैदा होते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा AI लाखों लोगों की जिंदगी बदल सकता है. AI में दुनिया बदलने की ताकत है. यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी है. शिक्षा और खेती जैसे क्षेत्रों की तस्वीर बदल सकता है. AI एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें स्थायी ऊर्जा लक्ष्यों तक पहुंचने का सफर तेज हो सकता है. हमें युवाओं को इस तकनीक में आगे लाना होगा.
AI को समझने और सीखने पर जोर देना होगा. मोदी ने AI के बढ़ते प्रभाव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी, कहा यह हमारी राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को बदल रहा है. इसलिए जरूरी है दुनिया AI को लेकर मिलकर काम करे. AI को लेकर भारत सरकार अगले दो सालों में 44 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. माना जा रहा है इससे 1.2 लाख नौकरियों के नए अवसर पैदा होंगे.
वरिष्ठ पत्रकार अमित चौहान की क़लम से….
Last Updated on February 12, 2025 11:04 am