3 young dies while making reel: रील बनाने का शौक आपकी ज़िदगी पर भारी पड़ सकता है. यह ख़बर आपने कई बार पढ़ी होगी या देखी होगी. लेकिन रील बनाने वाले मानने को तैयार नहीं है. यह नया मामला पीएम मोदी के गुजरात का है. गुजरात के अहमदाबाद में रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के तीन युवकों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ स्टंट वाला रील बनाने का प्लान किया.
प्लानिंग के तहत तीनों दोस्तों ने अपने एक दोस्त से स्कॉर्पियो मांगी. उसके बाद वह अहमदाबाद के बाहरी इलाके फतेहवाड़ी कैनाल के पास गए. स्टंट के दौरान युवक का कंट्रोल गाड़ी से हटा और कार सीधे कैनाल में जाकर गिर गई. पानी में गिरते ही सेंट्रल लॉक जाम हो गया. इस वजह से तीनों युवक गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाए.
हालांकि जब रेस्क्यू किया गया था तो दो युवकों की मौत हो चुकी थी. वहीं एक युवक की हालत गंभीर थी. लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक तीनों युवाओं की मौत हो चुकी है. जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है और घटना से संबंधित जानकारी साझा की है.
अहमदाबाद से बहुत दुखद खबर आ रही है
और यह खबर मां-बाप की आंखें खोलने वाली है कि कैसे रिल के चक्कर में युवा बर्बाद हो रहे हैं
अहमदाबाद के तीन युवकों ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रील बनाने की प्लानिंग किया और अपने दोस्त का स्कॉर्पियो मांग कर वह अहमदाबाद के बाहरी इलाके… pic.twitter.com/5WwNqCxsYj
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) March 6, 2025
यह ख़बर सभी मां-बाप के लिए बेहद अहम है. क्योंकि युवा अपनी ऊर्जा रील बनाने में खपा रहे हैं. नतीज़ा यह हो रहा है कि पूरी ज़िदगी बच्चों के पीछे लगा देने वाले मां-बाप को बुढ़ापे में अपने बच्चों को कांधा देना पड़ रहा है.
Last Updated on March 8, 2025 10:28 am