आध्यात्मिक गुरु Sadhguru को कौन सी थी गंभीर बीमारी, क्यों कराना पड़ा Brain Surgery?

जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई Photo: X/@SadhguruJV via PTI
जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई Photo: X/@SadhguruJV via PTI

Sadhguru undergoes brain surgery: आप सभी लोगों ने हाल में ही ये खबर सुनी होगी की आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. जिसके बाद उनकी एक आकस्मिक ब्रेन सर्जरी की गई. जग्गी वासुदेव को Chronic SDH ( Subdural hematoma) नाम की बीमारी हो गई थी. हम सभी को इस बीमारी के बारे में अवश्य जानना चाहिये क्योंकि काफ़ी संख्या में लोग इससे ग्रसित होते हैं.

इस बीमारी में ब्रेन के अंदर खून जमा हो जाता है. और अगर इस खून के थक्के की वजह से मस्तिष्क पर दवाब पड़ने लगे तो कई बार डॉक्टर सर्जरी की सलाह देते हैं.

और पढ़ें- PIB Fact Check के नए अधिकारों पर लगाम, SC ने केंद्र सरकार के फैसले पर लगाई रोक

कब रहे सावधान (risk zone)?

1) अगर आप मस्तिष्क में चोट के शिकार हुए हैं.

2) 65 वर्ष से अधिक उम्र में और छोटे बच्चों में

3) अगर आप किसी भी ऐसी दवा का सेवन करते हैं जो खून को पतला करता है जैसे की Aspirin और Clopidogrel इत्यादि.

4) अगर किसी भी ऐसी बीमारी से ग्रसित हैं जिसमें खून आसानी से नहीं रुकता जैसे की hemophilia

5) शराब का नियमित सेवन भी इसके ख़तरे को बढ़ाता है.

6) अगर उच्च रक्तचाप या लिवर की बीमारी से ग्रसित हैं

अगर इनमें से कुछ भी symptom है तो सावधान रहें और किसी न्यूरोलॉजिस्ट/न्यूरोसर्जन से सलाह लें

1) अगर कई दिनों से लगातार सिर दर्द बना हुआ है.

2) सिर दर्द के साथ उल्टी, मिर्गी जैसा लक्षण, बोलने में दिक़्क़त, चलने में समस्या, देखने में किसी प्रकार की दिक़्क़त, हाथ या पैरों में कमजोरी जैसा लक्षण हो.

ये भी पढ़ें- Electoral Bond: कॉर्पोरेट-राजनीतिक हितों की फूहड़ जुगलबंदी की कहानी!

क्या सावधानी बरतें?

अगर आप risk zone में हैं जैसा कि ऊपर लिखा है तो सर दर्द को कभी नज़रअंदाज़ ना करें. अपने BP को हमेशा नियंत्रण में रखें. अगर उच्च रक्तचाप है तो अपनी BP की दवाई को कभी अचानक ना छोड़ें.

कई बार लोग भ्रामक विज्ञापन या सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी पोस्ट देख कर वो सब नुस्ख़े आज़माने लगते हैं और दवाई लेना बंद कर देते हैं. ये गलती कभी ना करें.

कई लोग छोटे बच्चों को गोद में लेकर उछालते हैं. ये क़तई ना करें और कोई करे तो उसे रोकें.

इलाज
इसका इलाज संभव है और ख़ास कर अगर शुरुआती लक्षण में ही पकड़ में आ जाये तो काफ़ी बेहतर उपचार हो जाता है.

इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि खून के थक्के की वजह से मस्तिष्क पर कितना दवाब पर रहा है.

ये भी पढ़ें- Yoga Guru Ramdev ने Patanjali आर्युवेद के नाम पर देश को बेवकूफ़ बनाया, SC नाराज़ क्यों?

अच्छी बात यह है कि आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ब्रेन सर्जरी सफल रही. अपोलो दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन में बताया, ‘सद्गुरु के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी. यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. उनका ऑपरेशन 17 मार्च को दिल्ली में हुआ. उनकी हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है.’

VIDEO- #loksabhaelection2024 से ठीक पहले Congress का बैंक अकाउंट फ्रीज?

Dr Anuj Kumar के X अकाउंट (@dranuj_k) से…

डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.

Last Updated on March 22, 2024 8:19 am

Related Posts