समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने दावा किया है कि एक व्यापारिक समूह (Business Group) अयोध्या (Ayodhya) में सबसे पिछड़ी मांझी जाति की “जमीन हड़प रहा है”. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि Business Group के गुंडे “किसानों के साथ गुंडागर्दी में शामिल” थे. हालांकि Business Group ने इस आरोप से इनकार किया है.
समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने दो समूहों के बीच झड़प के एक वीडियो पोस्ट किया है. दावा है कि यह वीडियो जमीन हड़पने से संबंधित है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आरोप ग़लत हैं और झगड़े के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अयोध्या में किसानों को हिरासत और अरबपतियों को राहत… उप्र में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गयी है। pic.twitter.com/C5R64hzxNJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 15, 2024
ये भी पढ़ें- ‘मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा’ अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान….
बता दें कि समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के सत्यापित एक्स हैंडल ने अयोध्या में व्यापार समूह के कर्मचारियों और किसानों के बीच कथित हाथापाई के बारे में दो क्लिप और एक समाचार रिपोर्ट पोस्ट की थी.
Last Updated on September 16, 2024 9:53 am