SP-BSP Politics in UP: 1990 के बाद उत्तरप्रदेश में हाथी और साईकल की सामाजिक न्याय की राजनीति ने कांग्रेस को उखाड़ कर राज्य से बाहर फेंक दिया.
सफलता के बाद हाथी को गणेश बना दिया गया और साईकल में ठाकुरवाद का टायर लगा दिया गया.
हाथी गणेश बनते ही बीमार हो गया और साईकल में ठाकुरवाद का पहिया लगते ही पंचर हो गयी.
2012 से BSP और 2017 के बाद से SP उत्तरप्रदेश में सत्ता से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- Malyalam Film Industry में काम के बदले SEX, मना करने पर महिलाओं को नहीं मिलता काम?
कांग्रेस पार्टी इसका फायदा उठाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी ने सेक्युलर राजनीति से किनारा कर सामाजिक न्याय की राजनीति को अंगीकार कर लिया है.
BSP के सभी मुद्दों को कांग्रेस पार्टी ने हाईजैक कर लिया है. जो मुद्दा कभी BSP उठाती थी उसे अब कांग्रेस पार्टी उठा रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ भी मिला.
ये भी पढ़ें- आगरा की एक इंजीनियरिंग छात्रा को सड़क पर अपने कपड़े क्यों उतारने पड़े?
BSP को दुबारा राजनीतिक रूप से मजबूत होना है तो अपने हाथी को गणेश से हाथी बनाना है. BSP के कोर वोटर और भूतपूर्व वोटर चाहते हैं BSP ब्राह्मणवाद के खिलाफ अभियान चलाए.
लेखक और आलोचक क्रांति कुमार के एक्स अकाउंट (@KraantiKumar) से.
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.
Last Updated on August 30, 2024 8:19 pm