गोवा: आवारा कुत्तों के झुंड ने 20 महीने की बच्ची को नोच डाला, मौके पर ही मौत

अगस्त 2023 में उत्तर गोवा के अंजुना में एक पिटबुल ने सात साल के बच्चे को जान से मार दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने फरवरी 2024 में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया.

आवारा कुत्तों ने 20 साल की बच्ची को नोचा!
आवारा कुत्तों ने 20 साल की बच्ची को नोचा!

Stray dog menace back: पोंडा (गोवा) के दुर्गाभाट इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 20 महीने की मासूम बच्ची अनाबिया शेख की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने मामा के घर आई हुई थी और सुबह करीब 7:45 बजे खेलते-खेलते घर से बाहर चली गई, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

गंभीर रूप से घायल बच्ची को पोंडा के सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि मौत का कारण था “कई घावों के कारण हुआ रक्तस्रावी शॉक”, जो कुत्तों के हमले के चलते हुआ.

पोंडा नगर परिषद के चेयरमैन आनंद नाइक ने घटना पर शोक जताते हुए कहा, “इतनी छोटी बच्ची की इस तरह मौत बेहद दुखद है. हमने ‘पीपल फॉर एनिमल्स’ संस्था के साथ मिलकर नसबंदी अभियान शुरू किया है और आवारा कुत्तों के लिए एक शेल्टर होम का प्रस्ताव भी रखा गया है.”

वहीं, विधानसभा में विपक्ष के नेता यूरी अलेमाओ ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा, “राज्य में आवारा कुत्तों का आतंक बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है. बीच से लेकर विधानसभा परिसर तक लोग भय में जी रहे हैं, और सरकार अब भी सो रही है.”

ये भी पढ़ें- गेहूं का बोझा न उठाने पर दलित की हुई हत्या, जानें पुलिस और परिजन क्या कहते हैं?

पशुपालन विभाग के अनुसार, गोवा में इस समय 56,000 से अधिक आवारा कुत्ते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में जहां कुत्तों के काटने के 8,057 मामले दर्ज हुए थे, वहीं 2023 में यह आंकड़ा 11,904 और 2024 में 17,236 तक पहुंच गया. केवल जनवरी 2024 में ही 1,789 केस सामने आए.

गौरतलब है कि अगस्त 2023 में उत्तर गोवा के अंजुना में एक पिटबुल ने सात साल के बच्चे को जान से मार दिया था. इसके बाद राज्य सरकार ने फरवरी 2024 में पिटबुल और रॉटवीलर नस्ल के कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया था कि इन नस्लों की बिक्री, आयात और प्रजनन पर रोक लगाने के लिए नया कानून लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री: क्या सचमुच हिंदू हित की लड़ाई, या निजी ब्रांड का विस्तार?

यह घटना एक बार फिर से आवारा कुत्तों और खतरनाक नस्लों के प्रबंधन की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है.

Last Updated on April 19, 2025 8:48 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *