पेरिस में चल रहे ओलंपिक से भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat disqualified) को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया.
विनेश का महिलाओं की 50 किग्रा प्रतियोगिता के फाइनल से पहले तय मानक सेअधिक वजन पाया गया था. इसके कारण उन्हें आयोग्य करार दिया गया.
हांलाकि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने फोगाट के वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था.
इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.
Last Updated on August 7, 2024 7:23 am