Justice Yashwant Varma के घर फायर विभाग को कैश मिले कि नहीं, जज साहब का जवाब पढ़ें?

घटना के दिन, पत्नी और मैं भोपाल में थे. मेरी बेटी और वृद्ध मां घर पर थीं. मैं 15 मार्च की शाम पत्नी के साथ दिल्ली लौटा. आग लगने के बाद आधी रात को बेटी और निजी सचिव ने दमकल विभाग को फोन किया.

Justice Yashwant Varma क्या बोले?
Justice Yashwant Varma क्या बोले?

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Yashwant Varma) के घर 50 करोड़ से ज्यादा कैश मिले. इस मामले में कई मोड़ आए. पहले कहा गया कि कैश मिले. फिर दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “आग बुझाते वक्त घर से नहीं मिला कैश”. फिर एक ख़बर आई जिसमें कहा गया कि कैश नहीं मिलने की बात फायर विभाग ने नहीं कही है.


अब जस्टिस वर्मा (Yashwant Varma) की सफाई आई है.

जस्टिस वर्मा (Yashwant Varma) ने कहा- 14/15 मार्च की रात बंगले के स्टाफ क्वार्टर के पास स्टोर रूम में आग लगी. कमरा पुराने फर्नीचर, बोतलें, क्रॉकरी, गद्दे, बागवानी उपकरण, सीपीडब्ल्यूडी की सामग्री रखने के लिए इस्तेमाल होता था. कमरा खुला रहता था. इसमें स्टाफ क्वार्टर के पिछले दरवाजे से भी जा सकते थे. यह मेरे मुख्य आवास से अलग था.

ये भी पढ़ें- Justice Varma के घर नहीं मिला कैश तो बयान आने में इतना समय क्यों लगा?- रवीश कुमार

घटना के दिन, पत्नी और मैं भोपाल में थे. मेरी बेटी और वृद्ध मां घर पर थीं. मैं 15 मार्च की शाम पत्नी के साथ दिल्ली लौटा. आग लगने के बाद आधी रात को बेटी और निजी सचिव ने दमकल विभाग को फोन किया.

आग बुझाने के दौरान, सभी स्टाफ और मेरे घर के सदस्यों को सुरक्षा कारणों से घटनास्थल से दूर रहने को कहा गया था. आग बुझाने के बाद वे वहां गए, तो उन्हें वहां कोई नकदी या पैसे नहीं मिले.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?

मैंने और न मेरे परिवार के किसी सदस्य ने कभी उस स्टोर रूम में नकदी रखी. यह राशि मेरी नहीं है.

Last Updated on March 23, 2025 4:46 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *