मुजफ्फरनगर के BJP नेता पवन संगल की बेटी शालिनी, ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठी है. ससुराल वाले घर के अंदर एंट्री नहीं दे रहे थे. जिसके बाद शालिनी ने तंबू लगाकर घर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. बताया गया है कि पवन संगल ने 47 दिनों पहले ही अरबपति वीरेंद्र सिंघल के बेटे प्रणव से अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के बाद दुल्हन शालिनी बाली में हनीमून को गई. यहीं से प्रणव ने शालिनी से मुंह मोड़ लिया.
सवाल उठा कि ऐसा क्या हुआ कि हनीमून के बाद से पति प्रणव ने मुंह मोड़ लिया. शालिनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति प्रणव ₹50 लाख दहेज मांग रहे हैं. जबकि शादी से पहले ऐसी कोई डिमांड नहीं थी. हनीमून के बाद पगफेरे में प्रणव शालिनी को लिए बिना ही लौट आया. फिर पंचायत में तय किया कि शालिनी को होली के लिए मायके भेज दिया जाए.
ये भी पढ़ें- पुलिस FIR दर्ज करने से करे इंकार, तो आपके पास क्या है रास्ता?
लंबे इंतजार के बाद भी प्रणव दुल्हन को लेने नहीं आया तो शालिनी खुद ससुराल आ गई. उसे घर में एंट्री नहीं मिली तो परिवार में तंबू लगाकर घर के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. प्रणव परिवार के साथ कोठी बंद करके फरार है और दुल्हन का धरना जारी है.
#मुजफ्फरनगर के #बीजेपी नेता पवन संगल की बेटी शालिनी, ससुराल में घर के बाहर धरने पर बैठी है. अरबपति वीरेंद्र सिंघल के बेटे प्रणव से शादी हुई थी. शादी के बाद दुल्हन शालिनी बाली हनीमून को गई. यहीं से प्रणव ने शालिनी से मुंह मोड़ लिया. @myogiadityanath @narendramodi @yadavakhilesh pic.twitter.com/hzlOtquNUL
— News Muni (@newswalemuni) April 1, 2025
शालिनी ने अब तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. शालिनी जानना चाहती है कि शादी के बाद लड़की का घर ससुराल होता है. ऐसे में अगर प्रणव को उसे नहीं रखना, तो शादी क्यों की थी? अगर रखना था तो ससुराल में उसे दाखिला क्यों नहीं मिल रहा?
Last Updated on April 1, 2025 10:00 am