BJP के एक बड़े नेता के लिए CM Pushkar Dhami छीन लेंगे बच्चों का मैदान?

चर्चा है कि जिस तरफ़ ज़मीन लेने की बात है वहां पर BJP के एक बड़े नेताजी की बड़ी कामर्शियल बिल्डिंग है, सड़क बढ़ेगी तो नेताजी की संपत्ति की क़ीमत बढ़ेगी.

uttarakhand st joseph school playground (Screengrab)
uttarakhand st joseph school playground (Screengrab)

खेल मैदान पर चहचाते इन बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखिए. लेकिन यह लंबे समय तक नहीं रहेगी. क्योंकि उत्तराखंड सरकार सेंट जोजेफ स्कूल के इस खेल मैदान की ज़मीन को पार्किंग और सड़क चौड़ीकरण के लिए लेगी. पैमाइश हो चुकी है.

PM Narendra Modi का स्लोगन है “खेलेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया”, मगर कैसे?

इस स्कूल को यह ज़मीन 99 साल की लीज पर दी थी. विगत मार्च में लीज खत्म हो गई. स्कूल प्रबंधन ने दिसंबर 2023 में ही लीज बढ़ाने का आवेदन किया. जो शासन में पेंडिंग है.

24 सितंबर को जिला प्रशासन की टीम ने ज़मीन की पैमाइश की, क्योंकि लीज रीन्यू नहीं होने तक पूरे स्कूल की ज़मीन सरकार की है. सवाल ये है जिस तरफ़ ये ज़मीन ली जा रही है उस तरफ़ की सड़क पर तो ट्रैफ़िक कम है, ये प्लान तो राजपुर रोड पर होना चाहिए.

चर्चा है कि जिस तरफ़ ज़मीन लेने की बात है वहां पर BJP के एक बड़े नेताजी की बड़ी कामर्शियल बिल्डिंग है, सड़क बढ़ेगी तो नेताजी की संपत्ति की क़ीमत बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- खाक छानती रही Uttarakhand Police, उन्हीं के WhatsApp ग्रुप में मिला Rape आरोपी!

न खेले इंडिया न बढ़े इंडिया, अपना काम बनता भाड़ में जाये जनता. स्कूल प्रबंधन के अलावा यहां पढ़ रहे 4000 छात्रों के अभिभावक सीएम Pushkar Dhami की तरफ़ टकटकी लगाए देख रहे है.

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार Ajit Singh Rathi के एक्स हैंडल (@AjitSinghRathi) से…

डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.

Last Updated on September 25, 2024 2:39 pm

Related Posts