UP सरकार का दावा है कि महाकुंभ (Maha Kumbh) से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कई लाख करोड़ की कमाई हुई है. इस बात को सच मानते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से यह निवेदन है कि वे पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए इस धन का कल्याणकारी सदुपयोग करें. क्योंकि परंपरा कुंभ से धन कमाने की नहीं, बल्कि अर्जित धन को दान करने की रही है.
इसी पुरातन परंपरा का निर्वहन करते हुए माननीय से आग्रह है कि-
1. इस अर्जित धन में से ही मृतकों के परिजनों को क्षतिपूर्ति और घायलों के उत्तम उपचार के लिए धन का प्रबंध किया जाए.
2. इसमें से कुछ पैसा जो हजारों लोग लापता हैं, उन्हें खोजने और घर पहुंचाने के लिए बचाकर रख लेना चाहिए.
3. इस अकूत कमाई में से ही उन दुकानदारों के घाटे की पूर्ति की जाए, जिन्होंने UP सरकार की बदइंतज़ामी की वजह से मेले में दुकान लगाकर घाटा उठाया है.
4. इसमें से कुछ रक़म समस्त मेलाकर्मियों को होली के बोनस के रूप में देने की घोषणा करनी चाहिए.
5. माननीय को महादानी सम्राट हर्षवर्धन से प्रेरणा लेते हुए अधिकांश धन प्रयागराज के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देना चाहिए.
6. लाखों-करोड़ों की इस राशि में से कुछ पैसा ‘सत्य बोलने की प्रेरणा’ देने वाले और ‘नैतिकता’ सिखाने वाले किसी ‘आत्म सुधार’ के सत्यनिष्ठ संस्थान के निर्माण के लिए देना चाहिए.
और इन सबके बाद भी अगर कुछ धन बच जाए, तो उन मीडियाकर्मियों और कैमरामैनों को दे दिया जाए जिन्होंने आपके कहने पर कैमरा वहां नहीं लगाया, जहां महाकुंभ के गोरखधंधे के सच का भंडाफोड़ करती हुई सच्ची तस्वीरें थीं.
ये भी पढ़ें- देश की जनता को ‘नागरिक’ नहीं, ‘ग्राहक’ समझती है BJP सरकार, क्यों बोले अखलेश?
ये पोस्ट पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर की है.
वैसे बता दें, 45 दिन तक चले महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हुआ. सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई. आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ. कोई घटना नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- Delhi: नकली बिजली उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री की पोल खोलने वाले अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या
इस दौरान योगी के तीन बड़े ऐलान भी किए.
- स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस मिलेगा. जिन स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, अप्रैल से बढ़ाकर 16 हजार मिलेंगे. 5 लाख का बीमा होगा.
- नाविकों का रजिस्ट्रेशन होगा. 5 लाख का बीमा होगा. गरीब नाविकों को नाव खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा.
- महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75 हजार जवानों को हफ्ते भर की छुट्टी मिलेगी. 10 हजार रुपए स्पेशल बोनस दिया जाएगा महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
Last Updated on February 28, 2025 11:12 am