प्रोफेसर GN Saibaba को मां की मृत्यु पर भी पैरोल नहीं, गुरमीत राम रहीम घड़ी-घड़ी कैसे ले लेते हैं?

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में उनका व्यक्तित्व बौद्धिकता और इंसानियत का प्रतीक था, लेकिन माओवादी होने के आरोपों के चलते उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया.

Former Delhi university Assistant Professor G N Saibaba (File Photo)
Former Delhi university Assistant Professor G N Saibaba (File Photo)

“मैं जेल में सोचता था कि सरकार मुझसे क्यों डरती हैं? जबकि मैं 90% विकलांग हूं.” यह कहना था दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रोफेसर जीएन साईबाबा (GN Saibaba) का. सत्ता ने राम-रहीम (Gurmeet Ram Rahim) जैसे अपराधियों को पैरोल देकर खुला घूमने का मौका दिया, लेकिन प्रो. साईबाबा (GN Saibaba) को उनकी मां की मृत्यु पर भी पैरोल नहीं दी. वह दुर्दांत अपराधी नहीं, बल्कि एक समर्पित शिक्षक थे, जिन्हें उनकी शारीरिक जटिलताओं और बीमारियों के बावजूद जेल की अंडा सेल में रखा गया.

सत्ता उनकी वैचारिकता से भयभीत थी और इसलिए उनकी तकलीफों की अनदेखी की गई. लंबी जद्दोजहद के बाद उन्हें जमानत पर रिहाई मिली.

जीएन साईबाबा एक समर्पित शिक्षक, नागरिक अधिकारों के योद्धा और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षक थे. समाज के वंचित और हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए उनका संघर्ष अनुकरणीय था. पांच साल की उम्र में पोलियो के कारण व्हीलचेयर पर सीमित रहने के बावजूद, उन्होंने साहस और दृढ़ संकल्प का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया.

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के रूप में उनका व्यक्तित्व बौद्धिकता और इंसानियत का प्रतीक था, लेकिन माओवादी होने के आरोपों के चलते उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें- …. तो बाज़ारू औरत बन जाए! Zakir Naik के इस बयान ने Pakistan में लगा दी आग

मोदी सरकार ने उन्हें नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में 10 साल जेल में रखा, हालांकि कोई भी एजेंसी इन आरोपों को साबित नहीं कर पाई. मार्च में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था. प्रो. साईबाबा शारीरिक रूप से असक्त थे, लेकिन उनकी वैचारिक दृढ़ता अतुलनीय थी.

इसी प्रतिबद्धता के कारण उन्हें लगभग आठ वर्षों तक जेल में रहना पड़ा. अब, उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, और उनके शरीर को मानवता की बेहतरी के लिए शोध के लिए मेडिकल कॉलेज को दान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जिमीकंद की खेती से हो सकती है करोड़ों की कमाई! छत्तीसगढ़ के किसान का दावा

उनके योगदान और साहस को सलाम करते हुए, हम जीएन साईबाबा को आखिरी लाल सलाम देते हैं. आपकी प्रेरणा और संघर्ष हमेशा जीवित रहेंगे!

Social Activist | Founder @TribalArmy हंसराज मीना के एक्स पेज से…. 

Last Updated on October 14, 2024 5:45 pm

Related Posts