Mahatma Gandhi और Savarkar की दो मुलाक़ातें, क्या-क्या हुई बातें?

Know about Gandhi-Savarkar relationship
Know about Gandhi-Savarkar relationship

Mahatma Gandhi meets Savarkar: आज भारतीय राजनीति के दो विपरीत ध्रुवों की उस मुख़्तसर सी मुलाकात पर बात करने का सही मौका है. जो 118 साल पहले हुई थी. मुलाकात की जगह उसी मुल्क की राजधानी थी, जिसके साम्राज्य में सूरज ना छिपने की कहावत चर्चा पाई थी.

एक था 37 साल का वो वकील जिसे लोग एमके गांधी (Mahatma Gandhi ) के नाम से जानते थे. उसने दक्षिण अफ्रीकी भारतीयों के बीच नेतृत्व जमा लिया था. सरकार से बातें मनवाने का वो तरीका भी खोज लिया था जिसे पूरा भारत महज़ एक दशक बाद अपनाने वाला था.

दूसरा था 23 साल का नौजवान जिसका नाम वीडी सावरकर (VD Savarkar) था. तीन महीने पहले उसने गांधी की ही तरह वकालत के लिए लंदन में दाखिला लिया था. गांधी के शांतिपूर्ण और दिन के उजाले में संपन्न होने वाले अहिंसक आंदोलनों के ठीक उलट वो गुप्त संगठन और हथियारों के बल पर दमनकारी सत्ता को उखाड़ फेंकने का सपना देखता था. यही वजह थी कि जहां उसके गुरू का नाम बालगंगाधर तिलक था वहीं भविष्य में गांधी ने राजनीतिक गुरू के तौर पर गोपालकृष्ण गोखले का शिष्यत्व ग्रहण किया था जो तिलक के धुर विरोधी थे.

तारीख थी- 20 अक्टूबर 1906. जगह- लंदन का वो इंडिया हाउस जो आज खामोशी की चादर ताने चुपचाप खड़ा है. मगर बीसवीं सदी के शुरूआती दशक में उसकी छत के नीचे एक से एक क्रांतिकारियों ने पनाह पाई. इंडिया हाउस की दास्तान खुद में बेहद रोमांचकारी है लेकिन आज बात उस छोटी सी मुलाकात की जिसे जानकर आप भी समझ लेंगे कि वर्तमान भारत में टकरा रही दो विचारधाराओं के प्रेरणापुरुषों की पहली भेंट दरअसल इस संघर्ष की पूर्वपीठिका है.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की हत्या से पहले नाथूराम ने कराई थी दो पॉलिसी, हवाई जहाज से होता था आना-जाना

गांधी और सावरकर के एनकाउंटर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता मगर मुलाकात के चश्मदीद झांसी के पंडित परमानंद ने जो कुछ हरेंद्र श्रीवास्तव को बताया वही जानकर हमें संतोष करना पड़ता है.

उस शाम सावरकर अपने लिए खाना बना रहे थे. गांधी कोई राजनीतिक बात करने में मशगूल थे कि बीच में ही सावरकर ने उन्हें साथ में खाने का न्यौता दिया. सावरकर चितपावन ब्राह्मण थे और अपने लिए झींगा बना रहे थे. गांधी ठहरे शुद्ध शाकाहारी गुजराती. वो न्यौते को लेकर झिझके तो सावरकर ने कहा- अगर आप हमारे साथ खा नहीं सकते, तो हम साथ मिलकर लड़ेंगे कैसे.. और फिर ये तो उबली हुई मछली है जबकि हमें ऐसे लोग चाहिए जो ब्रिटिश को कच्चा चबा जाएं.

दुनिया जानती है कि सावरकर अंग्रेज़ों का कच्चा नहीं चबा सके और ना ही उनके अनुयायी इस पचड़े में फंसे. कालांतर में वो दस साल से अधिक की जेल काटने के बाद आज़ाद हुए तो उन्होंने हिंदूवादी राजनीति को आगे बढ़ाया. जिसके विरोध का केंद्र अंग्रेज़ नहीं बल्कि मुसलमान थे. उधर गांधी ने भी अंग्रेज़ों को कच्चा नहीं चबाया लेकिन तीन दशकों तक क्रमश: अपने आंदोलनों से हिलाकर रख दिया.

तीन साल बाद 1 जुलाई 1909 को जब लंदन में मदनलाल ढींगरा ने तत्कालीन भारत-सचिव (जो भारत के वायसराय और लंदन की सरकार के बीच अहम भूमिका निभाता था) के सहयोगी विलियम हट कर्ज़न वाइली को बेहद करीब से चार गोलियां मारकर ढेर कर दिया, तब भी गांधी और सावरकर एक-दूसरे से अलग विचार रखते थे.

ये भी पढ़ें- Mahatma Gandhi की हत्या को देशभक्ति बताने वालों ने भगत सिंह की तरह अदालत में सच क्यों नहीं बताया?

ढींगरा के परिजनों तक ने उससे संबंध तोड़कर खुद को दूर कर लिया था. लेकिन सावरकर ने सार्वजनिक तौर पर उसका साथ दिया. वहीं गांधी ने इसे बहादुरी भरा कारनामा मानने के बजाय हिंसक कृत्य ठहराया. उन्होंने लिखा कि- अगर ऐसी हत्याओं के बाद ब्रिटिश देश छोड़कर चले भी जाएं तो उनकी जगह कौन शासन करनेवाला है? इसका एकमात्र जवाब है- क़ातिल.

गांधी-सावरकर की एक मुलाकात और हुई. संयोग से ये भी अक्टूबर था. साल 1909 था और तारीख 24 अक्टूबर. लंदन में भारतीय समुदाय विजयादशमी मनाने के लिए इकट्ठा हुआ था. गांधी ने उस दिन राजनीति पर बोलने से परहेज किया और रामायण पर बोले. उन्होंने देश की आज़ादी से पहले चल रहे संघर्ष को रामायण के पात्रों से जोड़ते हुए हा था कि शासन करने से पहले भगवान राम ने वनवास भोगा था. तब सीता को भी असंख्य परेशानियां झेलनी पड़ी थीं और लक्ष्मण किसी अविवाहित की तरह जिये थे.

उनके बाद सावरकर को बोलने का मौका मिला और उन्होंने देवी दुर्गा के बहाने युद्ध का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि राम अगर रावण के खिलाफ अनशन पर बैठते तो रामराज्य की स्थापना असंभव थी.

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की हत्या: सन 1947 में नकार दिए गए असफ़ल विचारधारा के हीरो बनने की कहानी

निश्चित ही सावरकर युग और परिस्थिति भुलाकर हिंसक उपायों के पक्ष में तर्क गढ़ रहे थे जबकि अचरज है कि गांधी दुनिया के दरवाज़े पर दस्तक देते लोकतंत्र को पहचानकर ऐसा रास्ता दिखा रहे थे जिसमें मनुष्य का खून कम से कम बहे. बीसवीं सदी ने साबित भी किया कि सत्ता से टकराने का एकमात्र रास्ता बंदूक और बम नहीं बल्कि नारे और धरना भी है.

एक निजी रेडियो चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नितिन ठाकुर के फेसबुक वॉल से. 

डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.

Last Updated on October 2, 2024 11:41 pm

Related Posts

1 Comment

  1. गांधी को पढ़ना हर एंगल से बढ़िया है। उम्मीद करती हूं कि इस बहाने से और भी बढ़िया लेख पढ़ने को मिलेंगे।

Comments are closed.