बेरोजगार बेटे से चल रही थी बात, सरकारी नौकरी देख लड़के के पिता से ही रचा ली शादी!

बेटा बेरोजगार है. बेटे के शादी के लिए ही पिता राजा राम और नेहा मिले. बताया गया कि पहली नज़र में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. नेहा ने तय कर लिया कि बेरोजगार युवक से बेहतर तो उसके पिता हैं.

सरकारी नौकरी देख लड़के के पिता से रचा ली शादी?
सरकारी नौकरी देख लड़के के पिता से रचा ली शादी?

Bihar wedding: बेरोजगारी का आलम यह है कि बेटे से शादी की बात चल रही थी. लेकिन सरकारी नौकरी की वजह से शादी लड़के के पिता से हो गई. आपको लग रहा होगा, बात ठीक से नहीं लिखी गई है, इसलिए समझ नहीं आई. लेकिन ऐसा नहीं है. जो कुछ आप नहीं समझना चाह रहे हैं बात दरअसल वही है. बिहार के अररिया ज़िला की रहने वाली नेहा की यह कहानी लोगों को दोबारा सोचने को मजबूर कर रही है. जहां दावा किया गया है कि लड़की ने बेरोजगार युवक की जगह सरकारी नौकरी कर रहे उसके पिता से ही शादी रचा ली.

सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड, कोलकाता (सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार) अनूप नारायण सिंह ने अपने फेसबुक पर इस ख़बर को साझा की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘तस्वीर बिहार की है. एक पत्रकार मित्र ने. भेजी है लड़की ने बेरोजगार युवक की जगह सरकारी नौकरी कर रहे उसके पिता से ही शादी रचा ली है.

अररिया की रहने वाली नेहा का प्रेम प्रसंग सुमंत के साथ कई वर्षों से चल रहा था. सुमंत के पिता राजा राम प्रसाद सरकारी नौकरी में है. 5 वर्ष पहले पत्नी का देहांत हो गया था. बेटा बेरोजगार है. बेटे के शादी के लिए ही पिता राजा राम और नेहा मिले. बताया गया कि पहली नज़र में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

नेहा ने तय कर लिया कि बेरोजगार युवक से बेहतर तो उसके पिता हैं. जिनके पास सरकारी नौकरी है. फिर दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. बाकी जिसको जो समझना है, समझते रहें. अभी तो शुरुआत है. आगे आगे देखिए कैसी-कैसी खबरें समाज से निकलकर आएंगी.’

तो फिर बात वही हो गई. ना बाप बड़ा ना मैया.. The WHOLE thing is that के भैया सबसे बड़ा रुपैया..

डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.

Last Updated on February 10, 2025 4:01 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *