Madhya Pradesh VIDEO: जीते जी बेटी का पिंडदान, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार का आयोजन

परिजनों ने पूरे विधि-विधान से पिंडदान किया और समाजजनों को भोज करवाकर बेटी से संबंध समाप्त करने का फैसला किया. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और इसकी शोक पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Madhya Pradesh Video: जीते जी बेटी का पिंडदान
Madhya Pradesh Video: जीते जी बेटी का पिंडदान

Madhya Pradesh के उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में बसा छोटा-सा गांव घुड़ावन, इन दिनों एक अजीबोगरीब घटना की वजह से सुर्खियों में है, यहां एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी को “मृत” मानकर उसका पिंडदान कर डाला और अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी कीं. हां, आपने सही सुना—लड़की जिंदा है, मगर परिवार के लिए अब वो “नहीं रही”. 16 मार्च 2025 की सुबह 10 बजे, घुड़ावन के वर्दीराम गरगामा और उनके परिवार ने शोक पत्रिका छपवाई, गांव-समाज के लोगों को बुलाया, और “गोरनी” कार्यक्रम के साथ शांतिभोज तक का आयोजन कर डाला.

पूरे विधि-विधान से पिंडदान हुआ, जैसे कोई सचमुच इस दुनिया से चला गया हो. लेकिन असल कहानी क्या है?
दरअसल, वर्दीराम की बेटी मेघा गरगामा अपने प्रेमी दीपक बैरागी (घिनोदा गांव का रहने वाला) के साथ भाग गई थी और दोनों ने शादी कर ली. मेघा ने पुलिस थाने में अपने माता-पिता और परिजनों को पहचानने से साफ इंकार कर दिया. इस बात से आहत परिवार ने फैसला किया कि अगर बेटी ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया, तो वो भी उसे अपने जीवन से निकाल देंगे.

ये भी पढ़ें- Narendra Modi की लाल आंखों से डरता है China, lex fridman के पॉडकास्ट में क्या बोले PM?

बस, फिर क्या था—उन्होंने उसे “मृत” घोषित कर दिया और सारी क्रिया-कर्म कर डाले. पिंडदान के बाद परिवार ने समाजजनों को भोज खिलाया और ऐलान किया कि अब मेघा से उनका कोई रिश्ता नहीं रहा. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. शोक पत्रिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं—कोई इसे परिवार की नाराज़गी का चरम मान रहा है, तो कोई इसे पुरानी परंपराओं का अंधा इस्तेमाल बता रहा है.

Last Updated on March 17, 2025 12:51 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *