Ranveer Allahbadia offensive remarks: सौमेंद्र जेना मूल रूप से ओडिशा के राउरकेला शहर के रहने वाले हैं. अब वह दुबई में रहते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के दो अलग-अलग पहलुओं को दिखाती तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. एक तस्वीर में राउरकेला का उनका पुराना और छोटा सा घर दिखता है. वहां वो 12वीं क्लास तक (1988-2006) रहे. दूसरी तस्वीर में दुबई का उनका शानदार बंगला पोर्श टायकन (Porsche Taycan) और जी वैगन ब्राबस 800 (G Wagon Brabus 800) गाड़ी के साथ चमचमाता दिखाई देता है.
जेना ने बताया कि यह 17 साल की कड़ी मेहनत, बिना नींद वाली रातों और बिना किसी शॉर्टकट का नतीजा है. उन्होंने लोगों से पूछा, ‘सफलता में समय लगता है. आपका बहाना क्या है?’
सौमेंद्र जेना वित्तीय क्षेत्र के एक जाने-माने कंटेंट क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3,00,000 से ज्यादा और यूट्यूब पर लगभग 487,000 सब्सक्राइबर हैं. वो अपने कंटेंट के जरिये वित्तीय विषयों को आसान भाषा में समझाते हैं, निवेश की सलाह देते हैं और लोगों को सही वित्तीय फैसले लेने में मदद करते हैं.
जेना ने अपनी जिंदगी के सफर को एक प्रेरणा के रूप में पेश किया है. उनकी कहानी हमें यह याद दिलाती है कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. लगातार मेहनत और सही दिशा में किए गए प्रयास ही हमें मंजिल तक पहुंचा सकते हैं. हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि हर किसी का सफर अलग होता है. सफलता के लिए जरूरी संसाधन और अवसर सभी को समान रूप से उपलब्ध नहीं होते.
डिजिटल क्रिएटर हरेश कुमार के फेसबुक पेज से…
Last Updated on February 11, 2025 7:02 pm