FIFA World Cup 2022: अपने आखिरी मैच में अर्जेंटीना को शानदार जीत दिला गए लियोनेस मेसी

अर्जेंटीना (Argentina) की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022) में चैम्पियन बन गई है. कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए में फाइनल मैच में फ्रांस (france) को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेंटीना ने ये ट्रॉफी अपने नाम की है. अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है.

फाइनल मैच की बात करें तो यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमों का स्कोर 3-3 रहा था. ऐसे में पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का नतीजा निकला और अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल की.  पहला हाफ पूरी तरह अर्जेंटीना के पक्ष में रहा. पहले हाफ में टीम ने 2 गोल दागे.

पहला गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने दागा जबकि दूसरा मारिया ने दिलाया. जबकि दूसरे हाफ में फ्रांस की टीम ने दम दिखाते हुए दो गोल दागे. फ्रांस की टीम को ये गोल किलियन एम्बाप्पे ने दिलाए.

वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो में अर्जेंटीना ने अपना तीसरा खिताब जीता है. मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार साल 1930, 1990, 2014 में उपविजेता भी रही है.

वहीं फ्रांस की टीम तीसरा खिताब अपने नाम करने में चूक गई. साल 2018 में हुए वर्ल्ड कप में फ्रांस ने फीफा कप अपने नाम किया था. साल 1998 में फ्रांस ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी. और पहले वर्ल्ड कप की विजेता मेजबान उरुग्वे रही. तब से अबतक 22 बार वर्ल्ड कप खेला जा चुका है.

Last Updated on December 19, 2022 8:07 am

Related Posts