भारत और दक्षिण अफ़्रीका (India vs SA Test Match) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 153 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 46 रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाए. इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 39 और शुभमन गिल ने 36 रन बनाए. जबकि 7 बल्लेबाज बिना खाता खोल पवैलियन लौट गए.
वहीं अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए. जबकि भारत की ओर से 9 ओवरों में 15 रन देकर मोहम्मद सिराज 6 विकेट लिए. इसके अलावा बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिए.
बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीकी टीम भी 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी थी.
Last Updated on January 3, 2024 2:50 pm