Indian Hockey Team ने स्पेन को 2-1 से हराकर जीता ब्रॉन्ज, रचा इतिहास….

Indian Hockey Team
Indian Hockey Team

Indian Hockey Team ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज (Bronze) अपने नाम कर लिया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया.

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर 52 साल बाद एक इतिहास रच दिया है. हॉकी में भारत का यह चौथा ब्रॉन्ज मेडल है.

ये भी पढ़ें- गोल्ड जीतने वाली Imane Khelif ने ना सेक्स चेंज करवाया, ना ही ट्रांसजेंडर है!

साल 1960 से 1972 तक भारत ने हॉकी में लगातार 4 मेडल जीते थे. फिर 1976 ओलंपिक में देश को कोई मेडल नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को आयोग्य घोष‍ित किया गया…

इसके बाद 1980 में गोल्ड जीता था.

Last Updated on August 9, 2024 4:55 am

Related Posts