IPL 2024 फाइनल: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने (IPL) 2024 का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया.
तीसरी बार खिताब अपने नाम किया
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम तीसरी बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई. बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर ने मात्र 26 गेंद में 52 रन की पारी खेली. वहीं आंद्रे रसेल ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लेकर KKR को तीसरी बार ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- Dinesh Karthik retirement: थम गया दिनेश कार्तिक के IPL का सुनहरा सफर, कोहली ने गले लगाकर दी विदाई
कोलकाता नाइट राइडर्स इससे पहले साल 2012 और 2014 में IPL चैंपियन बनी थी. KKR ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट और 2014 में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर IPL के खिताब पर कब्जा जमाया था.
Last Updated on May 26, 2024 5:44 pm