सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे उमरान मलिक (Umran Mallik) ने इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. मलिक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए 152.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बेहतरीन गेंदबाजी की.
वो लगातार 150 KMPH से की रफ़्तार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. उमरान मलिक को COVID पॉजिटिव पाए गए टी. नटराजन के रिप्लेसमेंट के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद में पिछले सीजन शामिल किया गया था.
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 की नीलामी में मलिक को रिटेन किया था. इस सीजन में अबतक वे 5 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें वे 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 27 अप्रैल 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में मलिक ने T20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया.
इस सीजन में उमरान मलिक की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में अबतक 153.30, 153.10, 152.8 और 152.60 की स्पीड से गेंदबाजी की हैं.
वहीं मलिक की बेहतरीन गेंदबाजी की तारीफ करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें भविष्य का स्टार बताया है. उन्होंने कहा कि मलिक आगे चलकर भारत के लिए खेल सकते हैं. इसके बाद से अटकले लगने लगी है कि उमरान को भारतीय टीम में शामिल हो सकते है.
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 वर्षीय उमरान का जन्म 22 नवंबर 1999 को हुआ था. मलिक ने साल 2021 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला डेब्यू मैच खेला था. उमरान ने 2021 में 3 मैच खेले थे और 2 विकेट झटके थे.
Last Updated on May 1, 2022 12:59 pm