America: यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया में ताबड़तोड़ फायरिंग… 3 की मौत

अमेरिका (America) में एक बार फिर मास शूटिंग (Mass shooting ) की घटना सामने आई है. यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया (University of Virginia) में एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है.

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है. हमले के बाद पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है- यूवीए पुलिस विभाग (UVA Police) वर्जीनिया विश्वविद्यालय के मैदान में हुई शूटिंग की घटना के संबंध में क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स (Christopher Darnell Jones) की तलाश कर रही है. हालांकि पुलिस ने आरोपी की एक तस्वीर जारी की है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसके बाद यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है. अमेरिका में ये पहली बार नहीं है जब मास शूटिंग की कोई घटना सामने आई हो. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. सितंबर महीने में वर्जीनिया में एक पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated on November 14, 2022 12:07 pm

Related Posts