Pakistan Train Hijack: 450 यात्री एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार… USA ने तीन दिन पहले जारी की थी एडवाइजरी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं.

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक (PC- X@Iambakshi)
पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक (PC- X@Iambakshi)

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में एक ट्रेन पर हथियारबंद लोगों ने हमला किया और उसे हाईजैक कर लिया. बीबीसी ने ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस पर भारी गोलीबारी हुई है. जिसमें ड्राइवर घायल हो गया है. वहीं अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हाईजैक का दावा करते हुए कहा है कि उनके पास 100 लोग बंधक हैं.

अलगाववादी संगठन ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई हुई तो सभी यात्री मारे जाएंगे. BLA ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि अभी तक छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं. जबकि 100 लोगों को कस्टडी में रखा गया है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ट्रेन में 450 से अधिक यात्री सवार थे. जानकारी के मुताबिक बीएलए ने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को रिहा कर दिया है. बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक्टिव-ड्यूटी कर्मी शामिल हैं. ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे.

हालांकि ट्रेन चालक दल के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पाया है. क्योंकि घटना वाले इलाक़े में नेटवर्क की समस्या है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में हिंसा पर मीडिया का मदारी नाच… देश का माहौल बिगाड़कर पैसे कमाने की कैसी होड़?

क्वेटा रेलवे सुरक्षा अधिकारी जिया काकर ने बीबीसी को बताया कि जिस ट्रेन पर हमला हुआ उसमें नौ डिब्बे थे और इसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे.

अमेरिका ने तीन दिन पहले किया था आगाह

बता दें, शुक्रवार को अमेरिका ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की थी. जिसमें ताकीद करते हुए कहा था कि भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की आशंका है. इसलिए बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की यात्रा ना करें.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: “ट्रैवल नहीं करना पड़ा, सारे मैच एक ही स्टेडियम में इसलिए भारत जीत पाया”

अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को यात्रा संबंधी परामर्श जारी किया. एडवाइजरी में कहा गया कि, “आतंकवाद और चरमपंथी तत्वों द्वारा जारी हिंसा के कारण नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर अंधाधुंध हमले हुए हैं. आतंकवादी परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक आकर्षणों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं. आतंकवादियों ने अतीत में अमेरिकी राजनयिकों और राजनयिक सुविधाओं को निशाना बनाया है.”

Last Updated on March 11, 2025 5:40 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *