PM Modi-Trump की मुलाक़ात बेअसर: नई दिल्ली भगदड़ (New Delhi Stampade) हादसे में एक ख़बर दब गई. अमेरिका से दो हवाई जहाज़ भर कर कथित अवैध भारतीयों की और वापसी हो गई. 15 फरवरी रात साढ़े 11 बजे 119 का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा. 16 फरवरी को आधी रात तक तीसरे जत्थे में 112 और आ जाएंगे.
5 फरवरी को पहले जत्थे में अमेरिका से पैर में बेड़ी और हाथ में हथकड़ी डाल 104 भारतीयों को सैन्य विमान में चढ़ाया गया था.
दूसरे और तीसरे जत्थे की अमेरिका से रवानगी पहले हमारे प्रधानमंत्री (PM Modi) का अमेरिका दौरा हुआ. अब उम्मीद थी कि इस घटनाक्रम के बाद कम से कम भारतीयों को बेड़ी-हथकड़ी तो नहीं पहनाई जाएगी. लेकिन अमेरिका ठहरा अमेरिका. फिर भारतीयों को पहले की तरह हथकड़ी डाल कर ही विमानों में चढ़ाया गया.
कोलंबिया और वेनेजुएला जैसे छोटे देशों ने भी इस तरह अपने नागरिकों को ज़लील कर स्वदेश भेजने की अनुमति अमेरिका को नहीं दी. कोलंबिया ने अमेरिकी विमान को अपने यहां लैंड नहीं होने दिया. कोलंबिया और वेनेजुएला दोनों ने ख़ुद के विमान भेज अपने नागरिकों को अमेरिका से बुलाया.
मुझे तो ये भी शक़ है कि अमेरिका इन भारतीयों को स्वदेश भेजने का खर्चा भी कहीं भारत सरकार से ही न वसूले.
वरिष्ठ पत्रकार खुशदीप सहगल के फेसबुक पेज से…
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं.
Last Updated on February 16, 2025 10:22 pm