समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक (Paper Leak) के मामले को लेकर हजारों छात्रों का आन्दोलन जारी है. छात्र नेता हरेंद्र कुमार ने कहा कि ‘बीजेपी सरकार पूर्ण रूप से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अगर उत्तर प्रदेश सरकार कराई गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती पेपर को तत्काल प्रभाव से निरस्त नहीं करती है तो आने वाले समय में हम लोग सड़कों पर व्यापक आंदोलन करने के बाध्य होंगे.’
हरेंद्र कुमार ने कहा, ‘सरकार, छात्र आंदोलन से डर गई है और लोकतंत्र को समाप्त करने के रास्ते पर बढ़ चुकी है. देश में अघोषित आपातकाल है. सामाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट को 24 घंटे से अधिक गिरफ्तार किए हो गए हैं. लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है कि पुलिस ने उन्हें कहां रखा है?’
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के 10 सालों के अघोषित Emergency पर बात कब, सैकड़ों क्यों-क्या-कैसे का नहीं मिला जवाब?
छात्र नेता ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार ने नौजवानों की कमर तोड़ दी है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. यह सकरकार ना तो नौजवानों को नौकरी देने में सक्षम है और ना ही मज़बूत अर्थव्यवस्था देने में. बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उत्तर प्रदेश में अब तक जितने भी पेपर लीक हुए हैं, अगर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को निरस्त नहीं किया गया तो यह लड़ाई देशव्यापी बनाएंगे.
Last Updated on July 1, 2024 3:24 pm