Bahraich Bulldozer Action: दो पड़ोसियों की 3 फीट जमीन की लड़ाई में सैकड़ों लोग हुए बेघर! 

129 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया था. जिसमें से बुधवार को 23 परिवारों के मकान ढहा दिए गए. जबकि 100 से अधिक घरों को खाली करवाया जा रहा है.

Bahraich Bulldozer Action
Bahraich Bulldozer Action

बहराइच जिले के सराय जगना गांव में दो लोगों के बीच 3 फीट के रास्ते को लेकर विवाद था. मामला हाईकोर्ट पहुंचा और लगभग डेढ साल मामले की सुनवाई चली. जिसके बाद कोर्ट ने एक पक्ष के हित में फैसला सुनाया.

इसके बाद जब रास्ते के बंटवारे के लिए जमीन नपाई का काम शुरू हुआ तो पता चला की जिस जमीन पर सारा विवाद है, वो जमीन सरकारी है.

ये लोग 40 साल से इस जमीन पर अवैध रूप से मकान बना के रह रहे थे. जिसके बाद कोर्ट की संज्ञान में सारा मामला आया. कोर्ट ने प्रशासन को सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान गिराने का आदेश दिया.

इसके बाद प्रशासन ने सराकरी जमीन पर घर बना के रह रहे लगभग 129 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया था. जिसमें से बुधवार को 23 परिवारों के मकान ढहा दिए गए. जबकि 100 से अधिक घरों को खाली करवाया जा रहा है.

 

 

Last Updated on September 26, 2024 1:14 pm

Related Posts