बहराइच जिले के सराय जगना गांव में दो लोगों के बीच 3 फीट के रास्ते को लेकर विवाद था. मामला हाईकोर्ट पहुंचा और लगभग डेढ साल मामले की सुनवाई चली. जिसके बाद कोर्ट ने एक पक्ष के हित में फैसला सुनाया.
इसके बाद जब रास्ते के बंटवारे के लिए जमीन नपाई का काम शुरू हुआ तो पता चला की जिस जमीन पर सारा विवाद है, वो जमीन सरकारी है.
ये लोग 40 साल से इस जमीन पर अवैध रूप से मकान बना के रह रहे थे. जिसके बाद कोर्ट की संज्ञान में सारा मामला आया. कोर्ट ने प्रशासन को सरकारी जमीन पर बने अवैध मकान गिराने का आदेश दिया.
#बहराइच: दो लोगों के बीच 3 फीट के रास्ते को लेकर हुआ था विवाद. जांच में पता चला कि विवादित जमीन सरकारी है, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने 23 अवैध मकानों को ढहा दिया. #Bahraich #UPNews #viralvideo pic.twitter.com/ikofxN5kVi
— News Muni (@newswalemuni) September 26, 2024
इसके बाद प्रशासन ने सराकरी जमीन पर घर बना के रह रहे लगभग 129 परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया था. जिसमें से बुधवार को 23 परिवारों के मकान ढहा दिए गए. जबकि 100 से अधिक घरों को खाली करवाया जा रहा है.
Last Updated on September 26, 2024 1:14 pm