पुलिस FIR दर्ज करने से करे इंकार, तो आपके पास क्या है रास्ता?

यदि पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही, तो अपने वकील के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास आवेदन देकर मा० न्यायालय से FIR दर्ज करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं.

पुलिस ना दर्ज करे FIR तो क्या करोगे आप?
पुलिस ना दर्ज करे FIR तो क्या करोगे आप?

अगर पुलिस FIR (First Information Report) दर्ज करने से इनकार करती है, तो आप निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं.

1. उच्च अधिकारी से शिकायत करें,
एफआईआर दर्ज करने के सबसे पहले संबंधित पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) से संपर्क करें. यदि SHO भी FIR दर्ज नहीं करता या FIR दर्ज करने में आनाकानी करता है तो अपने जिला/ शहर के पुलिस अधीक्षक (SP)/ पुलिस आयुक्त (CP) या डीआईजी/आईजी को लिखित शिकायत दें.

2. ऑनलाइन FIR दर्ज करें
कई राज्यों में ऑनलाइन FIR दर्ज करने की सुविधा होती है. इसलिए संबंधित राज्य की पुलिस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत करें. साथ ही कुछ राज्यों में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा भी शिकायत पंजीकृत करने हेतु पोर्टल बनाया गया है (जैसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल). आप उपरोक्त पोर्टल पर भी पुलिस द्वारा FIR दर्ज न करने की शिकायत कर सकते है.

3. न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास दें आवेदन
यदि पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही, तो अपने वकील के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास आवेदन देकर मा० न्यायालय से FIR दर्ज करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं. ध्यान रहे कि मजिस्ट्रेट पुलिस को FIR दर्ज करने और जांच का आदेश दे सकता है.

ये भी पढ़ें- OLA/ Uber यात्री सावधान! गांठ बांध लें ये बात, वरना आप हो सकते हैं अगले शिकार

4. मानवाधिकार आयोग या लोकायुक्त से शिकायत,
यदि मामला गंभीर है और पुलिस पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है, तो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) या लोकायुक्त में भी आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

5. हाई कोर्ट में याचिका दायर करें,
अगर कोई भी उपाय काम न करे, तो हाई कोर्ट में रिट याचिका (Writ Petition) दायर कर सकते हैं, जिससे पुलिस को FIR दर्ज करने का आदेश दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Chhaava फ़िल्म से BJP को राजनीतिक फायदा, पार्लियामेंट में स्पेशल स्क्रीनिंग पर उठे सवाल?

6. मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा लें
कई बार मीडिया और सोशल मीडिया पर मामला उठाने से पुलिस हरकत में आ जाती है और FIR दर्ज कर लेती है.

National Crime Investigation Bureau मुख्यालय द्वारा जनहित में जारी

Last Updated on March 27, 2025 11:22 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *