रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 12 दिन से जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत चली. प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से सूमी में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए गुजारिश की है.
700 के करीब भारतीय छात्र फंसे!
बातचीत के दौरान पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में उभरती परिस्थितियों पर चर्चा हुई. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण सूमी में अभी भी 700 के करीब भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत की ओर से किए जा रहे प्रयासों में यूक्रेन सरकार से मदद जारी रखने की अपील की.
जेलेंस्की का आभार व्यक्त किया
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी वार्ता की सराहना की है. साथ ही प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा की गई मदद के लिए जेलेंस्की का आभार व्यक्त किया है.
दोनों नेताओं के बीच बात ऐसे समय में हुई है, जब रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन से छात्रों समेत अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद यद दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है. इससे पहले, दोनों नेताओं ने 26 जनवरी को फोन पर बातचीत की थी.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी दो बार फोन पर बात कर चुके हैं.
PM मोदी ने मानवीय संकट पर चिंता जताई
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने युद्ध की स्थिति और यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण पैदा हुए मानवीय संकट पर चिंता जताई.
PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने तत्काल युद्ध को खत्म करने की अपील की है. साथ ही कहा कि भारत हमेशा ही दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत और मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.
भारत शुरूआत से ही रूस और यूक्रेन के शीर्ष नेताओं से युद्ध को खत्म बातचीत और कूटनीति के जरिए खत्म करने की अपील करता आया है.
PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में अब भी फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर चिंता जताई और उनकी जल्द सुरक्षित निकासी की आवश्यकता पर जोर दिया.
Last Updated on March 7, 2022 1:32 pm