कर्नाटक की सियासी गलियारों से एक ऐसा धमाका सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड थ्रिलर को भी फीका कर दे! कर्नाटक सरकार के कॉर्पोरेशन मंत्री केएन राजन्ना ने विधानसभा में खुलासा किया कि न सिर्फ उन्हें, बल्कि राज्य और देश भर के 48 अन्य मंत्रियों को Honey Trap का शिकार बनाने की कोशिश हुई है. अब ये सुनकर तो कान खड़े हो गए न?
मामला तब गरमाया जब बीजेपी विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने इसे “खराब संस्कृति” का नाम देकर हंगामा खड़ा किया. लेकिन राजन्ना पीछे हटने वालों में से नहीं थे. उन्होंने तुरंत कहा, “मैं शिकायत दर्ज करने को तैयार हूं, और गृह मंत्री जी परमेश्वर से इसकी जांच की गुहार लगाता हूं.” उनका कहना था कि ये साजिश सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश में फैली हुई है, और इसमें हर पार्टी के नेता फंसे हैं.
अब सवाल ये है कि इस ड्रामे का “निर्माता-निर्देशक” कौन है? जनता को तो सच जानने का हक है!
गृह मंत्री जी परमेश्वर भी एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने कहा, “अगर सदन की गरिमा बचानी है, तो इस मामले की गहरी छानबीन जरूरी है. राजन्ना लिखित शिकायत दें, तो मैं हाई-लेवल जांच के ऑर्डर दे दूंगा. सच सामने आना ही चाहिए.”
लेकिन कहानी में ट्विस्ट अभी बाकी था. लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने बाहर मीडिया से कहा, “ये कोई नई बात नहीं. पिछले 20 साल से कर्नाटक में ऐसा चल रहा है. कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस—सब इसके शिकार रहे हैं.”
अब इस पर बीजेपी के सीटी रवि ने तंज कसा, “अगर जारकीहोली ऐसा कह रहे हैं, तो सच ही होगा. लेकिन इस Honey Trap का मास्टरमाइंड कौन है? आरोप लगाने वाला कोई छोटा-मोटा नेता नहीं, बल्कि कांग्रेस का सीनियर मिनिस्टर है.”
ये भी पढ़ें- Meerut Murder: 24 फरवरी को सौरभ भारत आया, 25 को मुस्कान का बर्थडे; पढ़ें पूरी कहानी
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से जब पूछा गया कि क्या कोई मंत्री इसमें शामिल है, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया, “अगर सच है, तो पुलिस में शिकायत करो.” अब ये तो वही बात हुई कि “पकड़े गए तो चोर, नहीं तो साहूकार!”
तो भाई, कर्नाटक की इस सियासी फिल्म में सस्पेंस, ड्रामा, और ट्विस्ट सब कुछ है. बस अब इंतजार है कि जांच में क्या खुलासा होता है—क्या सच सामने आएगा, या ये बस एक और “हिट एंड रन” स्कैंडल बनकर रह जाएगा? आप क्या सोचते हैं?
क्या है Honey Trap?
Honey Trap एक ऐसी रणनीति या जाल है जिसमें किसी व्यक्ति को लुभाने के लिए आकर्षण, प्रलोभन या रोमांटिक/यौन संबंधों का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि उससे गोपनीय जानकारी हासिल की जा सके, उसे ब्लैकमेल किया जा सके या किसी अन्य उद्देश्य के लिए उसका शोषण किया जा सके. यह आमतौर पर जासूसी, राजनीति, या अपराध की दुनिया में इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें- Nagpur Riots: “जो देश इतिहास में जीने-मरने लगे, वह नागरिकों की तबाही लिखता है”
उदाहरण के लिए, कोई जासूस किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति को अपने प्रेम या आकर्षण के जाल में फंसा सकता है, ताकि वह उससे संवेदनशील जानकारी निकाल सके. इसे अंग्रेजी में “Honeypot” या “Honey Trap” कहा जाता है, और यह शब्द मूल रूप से मधुमक्खी के छत्ते से लिया गया है, जो मधु (हनी) से कीड़ों को आकर्षित करता है.
Last Updated on March 21, 2025 10:53 am